टीआरपी घोटाला: रेटिंग एजेंसी बार्क के पूर्वी सीओओ को किया गया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2020 19:46 IST2020-12-17T19:46:45+5:302020-12-17T19:46:45+5:30

TRP scam: Eastern COO of rating agency BARC arrested | टीआरपी घोटाला: रेटिंग एजेंसी बार्क के पूर्वी सीओओ को किया गया गिरफ्तार

टीआरपी घोटाला: रेटिंग एजेंसी बार्क के पूर्वी सीओओ को किया गया गिरफ्तार

मुंबई, 17 दिसंबर मुंबई पुलिस ने कथित टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वांइट) घोटाला मामले के संबंध में ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बार्क) के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि टीआरपी मामले की जांच कर रही मुंबई अपराध शाखा के दल ने बार्क के पूर्व सीओओ रोमिल रामगढ़िया को दोपहर को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में यह 14वीं गिरफ्तारी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान, मामले में रामगढ़िया की कथित संलिप्तता का पता चला, जिसके बाद उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया।’’

गिरफ्तारी के बाद रामगढ़िया को यहां एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने आरोपी को 19 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने अदालत में कहा कि उन्हें मामले के संबंध में आरोपी से पूछताछ करनी है इसलिए आरोपी को पुलिस हिरासत में सौंप दिया जाए।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पुलिस को आरोपी से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी लेने हैं।

रविवार को पुलिस ने इस मामले के संबंध में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास खानचंदानी को गिरफ्तार किया था।

हालांकि खानचंदानी को बुधवार को अदालत ने जमानत दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TRP scam: Eastern COO of rating agency BARC arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे