TRP स्कैम: BARC ने उठाया बड़ा कदम, अगले तीन महीने के लिए न्यूज चैनलों की रेटिंग को सस्पेंड किया

By विनीत कुमार | Published: October 15, 2020 12:59 PM2020-10-15T12:59:57+5:302020-10-15T13:03:21+5:30

TRP स्कैम के सामने आने के बाद अब BARC ने अगले तीन महीने के लिए न्यूज चैनलों की रेटिंग को सस्पेंड करने का फैसला किया है। हाल में मुंबई पुलिस ने इस संबंध में खुलासा किया था।

TRP Scam BARC Ratings agency pauses weekly ratings for news channels for 3 months | TRP स्कैम: BARC ने उठाया बड़ा कदम, अगले तीन महीने के लिए न्यूज चैनलों की रेटिंग को सस्पेंड किया

BARC ने तीन महीने के लिए न्यूज चैनलों की रेटिंग को सस्पेंड किया (फाइल फोटो)

Highlightsटीआरपी स्कैप के बाद BARC का बड़ा निर्णय, न्यूज चैनलों की रेटिंग को तीन महीने के लिए किया सस्पेंडमुंबई पुलिस ने हाल में किया था खुलासा, रिपब्लिक जैसे बड़े नेटवर्क का भी नाम इस विवाद में आया

टीवी इंडस्ट्री में हाल में सामने आए ‘टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) स्कैम की घटना के बाद BARC ने बड़ा निर्णय लिया है। BARC ने अगले तीन महीने के लिए न्यूज चैलनों की रेटिंग को सस्पेंड करने का फैसला किया है। हाल ही में मुंबई पुलिस ने टीआरपी स्कैम का खुलासा किया था। इस स्कैम में रिपब्लिक टीवी नेटवर्क सहित दो अन्य छोटे चैनलों का नाम सामने आया था।

मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते टीआरपी से छेड़छाड़ करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। दरअसल, टीआरपी के आधार पर यह फैसला किया जाता है कि कौन सा टीवी कार्यक्रम सबसे ज्यादा देखा गया। यह दर्शकों की पसंद और किसी चैनल की लोकप्रियता भी इंगित करती है।

मुंबई पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया गया कि रिपब्लिक नेटवर्क भी इस खेल में शामिल है। साथ ही पुलिस ने कहा कि दो मराठी चैनलों के मालिकों को दर्शकों की संख्या की रेटिंग से छेड़छाड़ करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच नेशनल ब्रॉडकास्‍टर्स एसोसिएशन ने इस कदम का स्‍वागत किया है। हालांकि NBA अध्‍यक्ष रजत शर्मा ने साथ ही ये भी कहा कि BARC को ऐसे फैसले करते वक्‍त उससे सलाह लेनी चाहिए।

वहीं, BARC ने प्रस्‍ताव दिया है कि उसकी तकनीकी समिति टीआरपी का डेटा मापने के वर्तमान सिस्‍टम का रिव्‍यू करेगी। इसमें 8 से 12 हफ्ते का समय लग सकता है। यह हिंदी सहित अंग्रेजी और बिजनस समाचार चैनलों पर लागू की जाएगी। 

रिपब्लिक ने किया है आरोपों को खारिज

मुंबई पुलिस के आरोपों के बाद से ही रिपब्लिक नेटवर्क ने इससे खारिज किया है और ये भी कहा कि जानबूझकर उसे निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर लगातार मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए।

इस बीच मुंबई पुलिस रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खनचंदानी से पूछताछ की थी। साथ ही रिपब्लिक टीवी के कार्यकारी संपादक निरंजन नारायणस्वामी और वरिष्ठ कार्यकारी संपादक अभिषेक कपूर फर्जी टीआरपी मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष पेश हुए। वहीं, अपराध शाखा इस पूरे मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

Web Title: TRP Scam BARC Ratings agency pauses weekly ratings for news channels for 3 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे