खाद न मिलने से परेशान किसान ने की आत्महत्या

By भाषा | Published: October 30, 2021 08:31 PM2021-10-30T20:31:17+5:302021-10-30T20:31:17+5:30

Troubled farmer commits suicide due to non-availability of fertilizer | खाद न मिलने से परेशान किसान ने की आत्महत्या

खाद न मिलने से परेशान किसान ने की आत्महत्या

ललितपुर (उत्तर प्रदेश), 30 अक्टूबर ललितपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसौरा खुर्द गांव में कथित रूप से खाद न मिलने से परेशान एक किसान ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वी.के. मिश्रा ने बताया कि मसौरा खुर्द गांव में नौ एकड़ कृषि भूमि के किसान रघुवीर पटेल (37) आज फांसी के फंदे पर लटके पाये गये।

उन्होंने बताया कि किसान के जेब से एक पर्ची मिली है, जिसमें खाद न मिलने पर आत्महत्या करने की वजह लिखी है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है कि क्या वह पर्ची पटेल ने ही लिखी है।

मिश्रा ने बताया कि किसान के परिजनों ने रघुवीर के कर्ज में डूबने और खाद न मिलने की वजह से परेशान होकर आत्महत्या किये जाने की तहरीर दी है। उनके अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि ललितपुर में खाद की जबर्दस्त किल्लत के बीच पिछले शुक्रवार को दो दिनों से खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Troubled farmer commits suicide due to non-availability of fertilizer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे