आगरा में उत्पीड़न से परेशान 19 वर्षीय युवती ने खुदकुशी की

By भाषा | Updated: September 3, 2021 21:42 IST2021-09-03T21:42:23+5:302021-09-03T21:42:23+5:30

Troubled by harassment in Agra, 19-year-old girl commits suicide | आगरा में उत्पीड़न से परेशान 19 वर्षीय युवती ने खुदकुशी की

आगरा में उत्पीड़न से परेशान 19 वर्षीय युवती ने खुदकुशी की

आगरा में अपने इलाके में कुछ पुरुषों द्वारा कथित तौर पर उत्पीड़ित किए जाने से परेशान 19 वर्षीय एक युवती ने तेजाब पीकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (आगरा पश्चिम) सत्य गुप्ता ने कहा कि मामले में आरोपी के रूप में नामजद तीन में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया, "युवती आगरा के मालपुरा इलाके में रहती थी। उसके पिता द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, उसको तीनों ने लगातार परेशान किया, जिसके कारण उसने बृहस्पतिवार को अपने घर में रखा तेजाब पी लिया।" गुप्ता ने बताया, "महिला को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और स्थानीय थाने में तुरंत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस टीम उसका बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल पहुंची और स्थानीय मजिस्ट्रेट को भी सूचित किया गया। मजिस्ट्रेट ने उसकी मृत्यु से पहले उसका बयान दर्ज किया।” अधिकारी ने बताया कि महिला के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में टीटू, उसके पिता चंद्रभान और विजय को आरोपी बताया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में और सबूत जुटाए जा रहे हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Troubled by harassment in Agra, 19-year-old girl commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :SN Medical College