त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में इलेक्ट्रिक बसों की प्रायोगिक तौर पर शुरुआत की

By भाषा | Updated: December 11, 2020 20:11 IST2020-12-11T20:11:53+5:302020-12-11T20:11:53+5:30

Trivendra Singh Rawat Experimental Launches Electric Buses in Dehradun | त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में इलेक्ट्रिक बसों की प्रायोगिक तौर पर शुरुआत की

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में इलेक्ट्रिक बसों की प्रायोगिक तौर पर शुरुआत की

देहरादून, 11 दिसंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को यहां इलेक्ट्रिक बसों के प्रायोगिक परिचालन की शुरुआत की और कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में शहर में ऐसी 30 बसें चलाने की योजना है।

रावत ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड इलेक्ट्रिक बस का प्रायोगिक परिचालन कर रही है और इसका मौजूदा वित्त वर्ष में शहर में ऐसी 30 बसें चलने का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा प्रयास धीरे धीरे मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार में भी ऐसी ही बसें चलाने का होगा।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र चाहता है कि 2030 तक पूरे देश में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trivendra Singh Rawat Experimental Launches Electric Buses in Dehradun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे