त्रिवेदी ने बतौर रेल मंत्री अच्छा काम किया, लेकिन ममता ने उनके प्रयास को विफल किया: गोयल

By भाषा | Updated: March 10, 2021 23:31 IST2021-03-10T23:31:41+5:302021-03-10T23:31:41+5:30

Trivedi did a good job as railway minister, but Mamta thwarted his effort: Goyal | त्रिवेदी ने बतौर रेल मंत्री अच्छा काम किया, लेकिन ममता ने उनके प्रयास को विफल किया: गोयल

त्रिवेदी ने बतौर रेल मंत्री अच्छा काम किया, लेकिन ममता ने उनके प्रयास को विफल किया: गोयल

नयी दिल्ली, 10 मार्च रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने बतौर रेल मंत्री अपने कार्यकाल में अच्छा कार्य करने का प्रयास किया लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके प्रयासों को विफल किया।

त्रिवेदी वर्ष 2011 से 2012 के बीच रेल मंत्री रहे थे।

गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा में शामिल होने का निर्णय लेने से पहले त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की हार का अनुमान लगाया होगा।

उन्होंने कहा, '' बतौर रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने अच्छा कार्य करने का प्रयास किया लेकिन ममता जी ने उन्हें नाकाम किया। वह ममता बनर्जी की योजनाओं में उपयुक्त नहीं बैठते थे। संसद के इतिहास में अगर देखा जाए तो ऐसा मामला मिलना मुश्किल है, जब किसी राज्यसभा सांसद के कार्यकाल के पांच साल दो महीने बाकी हों और उसने बिना भविष्य के बारे में सोचे पद छोड़ दिया हो।''

रेल मंत्री ने कहा, '' हमारी तरफ से कोई वादा नहीं किया गया है। हमने उन्हें इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा था। आप कल्पना कीजिए कि ऐसा निर्णय लेते हुए उन्होंने कितना दर्द महसूस किया होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trivedi did a good job as railway minister, but Mamta thwarted his effort: Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे