त्रिपुरा: हिंसक घटनाओं के लिए पुलिस ने भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को ठहराया जिम्मेदार, 71 लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज
By विशाल कुमार | Updated: November 3, 2021 11:25 IST2021-11-03T11:23:40+5:302021-11-03T11:25:30+5:30
त्रिपुरा पुलिस ने बुधवार को चेतावनी दी कि समाज में नफरत पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

त्रिपुरा: हिंसक घटनाओं के लिए पुलिस ने भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को ठहराया जिम्मेदार, 71 लोगों पर आपराधिक मामले दर्ज
अगरतला: त्रिपुरा पुलिस ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर कथित रूप से भड़काऊ और फर्जी पोस्ट करने के लिए 71 लोगों के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज किए.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, त्रिपुरा पुलिस ने बुधवार को चेतावनी दी कि समाज में नफरत पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बीते 26 अक्टूबर को उत्तरी त्रिपुरा के पानीसागर में एक मस्जिद और कुछ दुकानें एवं घर में तोड़फोड़ किए जाने के बाद बीते 28 अक्टूबर को पुलिस ने सफाई दी थी कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है और कुछ लोग फेक सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा फेक न्यूज फैला रहे हैं.
पुलिस ने साफ किया था कि पनीसागर में एक जलती हुई मस्जिद की तस्वीरें साझा की जा रही थीं जो नकली थीं. पुलिस ने कहा था कि यह किसी और देश का हो सकता है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये नकली तस्वीरें किसने अपलोड कीं.
15 अक्टूबर को बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों में तोड़फोड़ के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में तोड़फोड़ की छिटपुट घटनाएं हुईं.
जहां अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त की तो राज्य सरकार ने कहा कि उसने सभी मस्जिदों में सुरक्षा प्रदान की है और आगे की गड़बड़ी को रोकने के लिए लगातार निगरानी रख रही है.