त्रिपुरा आदिवासी परिषद चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है मतगणना

By भाषा | Published: April 10, 2021 02:48 PM2021-04-10T14:48:15+5:302021-04-10T14:48:15+5:30

Tripura Tribal Council Election: Counting is going on under tight security | त्रिपुरा आदिवासी परिषद चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है मतगणना

त्रिपुरा आदिवासी परिषद चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है मतगणना

अगरतला, 10 अप्रैल त्रिपुरा आदिवासी क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) की 30 सीटों के लिए हुए चुनाव में मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। टीटीएएडीसी पूर्वोत्तर राज्य के करीब दो-तिहाई हिस्से का कामकाज देखता है।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रदेश सचिव प्रसन्नजीत भट्टाचार्जी ने पत्रकारों को बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई और अभी तक कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

टीटीएएडीसी की 30 में से 28 सीटों के लिए चुनाव छह अप्रैल को हुए और बाकी की दो सीटों पर राज्य सरकार की सलाह पर राज्यपाल द्वारा सदस्य नामित किए जाएंगे।

भट्टाचार्जी ने बताया कि अभी तक किसी भी नतीजे की घोषणा नहीं की गई है।

राज्य में 1,244 मतदान केंद्रों पर हुए चुनावों में कुल 157 उम्मीदवार खड़े थे। हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 8.65 लाख मतदाताओं में से 85.14 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।

आदिवासी परिषद का चुनाव पिछले साल 17 मई को होना था लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura Tribal Council Election: Counting is going on under tight security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे