त्रिपुरा की राजनीतिक पार्टियों और नागरिक समाज ने बांग्लादेश हिंसा की निंदा की

By भाषा | Published: October 17, 2021 05:57 PM2021-10-17T17:57:02+5:302021-10-17T17:57:02+5:30

Tripura political parties and civil society condemn Bangladesh violence | त्रिपुरा की राजनीतिक पार्टियों और नागरिक समाज ने बांग्लादेश हिंसा की निंदा की

त्रिपुरा की राजनीतिक पार्टियों और नागरिक समाज ने बांग्लादेश हिंसा की निंदा की

अगरतला, 17 अक्टूबर त्रिपुरा की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और नागरिक समाज संगठनों ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल में दुर्गा पूजा पंडालों में हुई तोड़फोड़ और हिंदुओं पर हमले की निंदा की है। त्रिपुरा की करीब 865 किलोमीटर लंबी सीमा बांग्लादेश से लगती है। वहीं, मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने उम्मीद जताई कि शेख हसीना सरकार उपद्रवियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि देब ने शनिवार को बांग्लादेश में तैनात भारतीय उच्चायुक्त विक्रम के दोरईस्वामी को फोन कर पड़ताल की कि वास्तव में पड़ोसी देश में क्या हुआ है और हिंदू समुदाय की रक्षा के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक दोरईस्वामी ने बातचीत के दौरान विश्वास दिलाया कि उन्होंने उन दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया है जहां पर कथित हमला हुआ है और बांग्लादेश सरकार इस मामले को सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।

बाद में मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसी घटना, चाहे दुनिया के किसी भी हिस्से में हो, बेहद अफसोसनाक है। मुझे बांग्लादेश की सरकार और प्रधानमंत्री शेख हसीना पर पूरा भरोसा है। मैं निश्चिंत हूं कि वह ऐसे कट्टरपंथियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगी।’’

तृणमूल कांग्रेस ने बांग्लादेश में हुए हमले की निंदा करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित ‘चुप्पी’ पर आश्चर्य व्यक्त किया।

तृणमूल कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के समन्वयक सुबल भौमिक ने कहा, ‘‘हमारे संज्ञान में अबतक हमारे प्रधानमंत्री का बयान नहीं आया है। बांग्लादेश सरकार ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत नहीं की है। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे को हसीना के समक्ष उठाएं।’’

इस बीच, त्रिपुरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अरुणोदय साहा के नेतृत्व में राज्य के नागरिक समुदाय के संगठनों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त मोहम्मद जुबैद हुसैन से मिला और सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने दोषियों को तत्काल दंडित करने की मांग की।

सिपाही जिला की प्रसिद्ध दुर्गापूजा समिति के वरिष्ठ सदस्य अब्दुल मोमिन ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम हर साल सब डिवीजन में भाईचारे के साथ मिलकर यह त्योहार मनाते हैं और पड़ोसी देश के लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

गौरतलब है कि बांग्लादेश के विभिन्न इलाकों से दुर्गा पूजा पंडालों औ मंदिरों पर हमले की खबरें आई थीं। इस सप्ताह के शुरुआत में हसीना ने कहा कि जो लोग सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura political parties and civil society condemn Bangladesh violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे