त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा: समीक्षा के बाद 10वीं और 12वीं के 99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित

By भाषा | Published: August 18, 2021 07:35 PM2021-08-18T19:35:24+5:302021-08-18T19:35:24+5:30

Tripura Board Exam: After review, 99 percent students of class 10th and 12th declared passed | त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा: समीक्षा के बाद 10वीं और 12वीं के 99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित

त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा: समीक्षा के बाद 10वीं और 12वीं के 99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित

त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) ने अंकन प्रणाली में विसंगतियां पाए जाने और छात्रों के विरोध के मद्देनजर बुधवार को इस वर्ष माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के लिए स्वयं का पंजीकरण कराने वाले लगभग सभी उम्मीदवारों को उत्तीर्ण करने का फैसला किया। यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी।शिक्षा मंत्री रतनलाल नाथ ने कहा कि त्रिपुरा सरकार ने राज्य शिक्षा बोर्ड को परिणामों की समीक्षा करने और यह पता लगाने का निर्देश दिया था कि क्या कोई विसंगति है।बुधवार को की गई घोषणा के अनुसार, दोनों कक्षाओं के लगभग 99 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।टीबीएसई के अध्यक्ष भवतोष साहा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के लगभग सभी उम्मीदवारों को प्रोन्नत किया जाएगा। परिणामों की समीक्षा करने और छात्रों के विरोध तथा अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी आठ जिलों के शिक्षकों से मूल्यांकन की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध किया था। इस कवायद के दौरान कुछ विसंगतियां पाई गईं।’’दो सप्ताह पहले, माध्यमिक (कक्षा 10) परीक्षा में 80.62 प्रतिशत उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था, जबकि उच्चतर माध्यमिक के परिणाम के अनुसार 95.20 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण थे। मंत्री ने परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके लेकिन अभी भी अपने परिणामों से असंतुष्ट छात्रों से कहा कि वे 23 अगस्त तक अलग परीक्षा के लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों की परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura Board Exam: After review, 99 percent students of class 10th and 12th declared passed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tripura Board Exam