Tripura Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए जारी की अधिसूचना, 30 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे उम्मीदवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 21, 2023 12:43 IST2023-01-21T12:38:58+5:302023-01-21T12:43:20+5:30

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और केंद्रीय अर्धसैनिक बल मतदाताओं में विश्वास बढ़ाने के लिए इलाके में गश्त कर रहे हैं।

Tripura Assembly Election 2023 EC issued notification candidates will be able to submit nomination papers till January 30 | Tripura Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए जारी की अधिसूचना, 30 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे उम्मीदवार

Tripura Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए जारी की अधिसूचना, 30 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे उम्मीदवार

Highlightsउम्मीदवार अब 30 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे।नामांकन पत्रों की जांच 31 जनवरी को की जाएगी ।त्रिपुरा के 60 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 16 फरवरी को होगा और मतगणना दो मार्च को की जाएगी।

अगरतला: भारत निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा की 60 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी।  उम्मीदवार अब 30 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 जनवरी को की जाएगी और उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि दो फरवरी है।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) सुभाषीश बंदोपाध्याय ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 60 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 16 फरवरी को होगा और मतगणना दो मार्च को की जाएगी। कुल मिलाकर 28,13,478 मतदाता आगामी चुनाव में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं। अंतिम मतदाता सूची में रिकॉर्ड 65,044 नए मतदाताओं को शामिल किया गया है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी 3,328 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।

बंदोपाध्याय ने कहा, “सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं-पेयजल, बिजली, शौचालय और रैंप उपलब्ध कराए गए हैं।” एसीईओ ने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और केंद्रीय अर्धसैनिक बल मतदाताओं में विश्वास बढ़ाने के लिए इलाके में गश्त कर रहे हैं। मतदान वाले राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीन विशेष पर्यवेक्षक शीघ्र ही वहां जाने वाले हैं। 

भाजपा ने तीन राज्यों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सबसे अधिक चुनावी सभाएं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही होगी। इन तीनों ही राज्यों में सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा के प्रमुख स्टार प्रचारक होंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक योगी आदित्यनाथ हर राज्य के चुनाव प्रचार में भाजपा का एक्स फैक्टर साबित हो रहे हैं। गुजरात और हिमाचल के चुनावों में भी बीते साल वह चुनाव प्रचार करने गए थे।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Tripura Assembly Election 2023 EC issued notification candidates will be able to submit nomination papers till January 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे