तृणमूल ने बिलकिस मामले में अमित शाह की चुप्पी पर खड़ा किया सवाल, कहा- 'अक्षम हैं गृहमंत्री'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 6, 2022 09:35 PM2022-09-06T21:35:26+5:302022-09-06T21:39:49+5:30

तृणमूल नेताओं ने बिलकिस विवाद में 48 घंटो का धरना देते हुए इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला किया। मंत्री शशि पांजा ने कहा कि बलात्कार जैसे गंभीर अपराध के मामले में दोषियों को दी गई रिहाई किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है।

Trinamool raised questions on Amit Shah's silence in which case, said, 'Home Minister is incompetent' | तृणमूल ने बिलकिस मामले में अमित शाह की चुप्पी पर खड़ा किया सवाल, कहा- 'अक्षम हैं गृहमंत्री'

फाइल फोटो

Highlightsतृणमूल कांग्रेस ने बिलकिस विवाद में दोषियों की रिहाई के लिए सीधे गृहमंत्री अमित शाह को घेरा इस विवादित मुद्दे पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री आखिर चुप क्यों हैं, उन्हें जनता को जवाब देना होगा बिलकिस बानो को इंसाफ दिलाने के लिए तृणमूल ने कोलकाता के मेयो रोड स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना शुरू किया

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने 15 अगस्त को गुजरात सरकार द्वारा बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों को रिहा किये जाने के विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह की चुप्पी को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। राज्य में सत्ताधारी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की सरपस्ती में तृणमूल की महिला शाखा ने मंगलवार को बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में रिहा हुए दोषियों को दोबारा जेल भेजे जाने के लिए 48 घंटे का धरना शुरू किया।

धरना दे रहे तृणमूल नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला करते हुए कहा कि बलात्कार जैसे गंभीर अपराध के मामले में दोषियों की सजा से दी गई छूट किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है।

ममता बनर्जी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने कहा "बिलकिस गैंगरेप के दोषियों को रिहा कर दिया गया लेकिन इस मामले में बंगाल भाजपा ने एक शब्द नहीं कहा। हम जानते हैं भाजपा अध्यक्ष इस विवाद में कुछ नहीं कह सकते हैं, इसलिए हम इस विवादित मुद्दे पर सीधे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से सवाल कर रहे हैं, आखिर वो इस दुर्भाग्यपूर्ण मामले में क्यों चुप हैं। आखिर किस तरह से सजा पाये हुए बलात्कारियों को छोड़ा गया।"

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के मुताबिक कोलकाता के मेयो रोड स्थित गांधी प्रतिमा पर तृणमूल की महिला कार्यकर्ताओं के साथ धरना दे रही मंत्री शशि पांजा ने कहा, "हमने देखा है कि भाजपा नेता उन दोषियों की रिहाई का स्वागत कर रहे थे, उन्हें माला पहनाया गया, टीका भी लगाया गया।"

उन्होंने आगे कहा, "गुजरात भाजपा के एक विधायक ने तो उन दोषियों की वकालत करते हुए यहां तक कह दिया कि वो बहुत 'संस्कारी' हैं। आखिर कौन से संस्कार हैं उनके पास? बलात्कारियों का समर्थन करके भाजपा समर्थक किन संस्कारों और मूल्यों की बात कर रहे हैं। ये सीधे तौर पर न केवल महिलाओं का अपमान हैं बल्कि उनकी गरिमा के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। तृणमूल कांग्रेस की महिला शाखा गृहमंत्री और प्रधानमंत्री की अंतरात्मा को हिलाने के लिए धरना दे रही है।"

बिलकिस मामले के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के सामने पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के दो अधिकारियों द्वारा बांग्लादेशी महिला के साथ किये रेप के मसले को उठाते हुए सवाल किया गया। तृणमूल ने पूछा कि आकिर किस तरह का वातावरण तैयार किया जा रहा है कि सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों ने 23 साल की महिला के साथ उसके पांच साल के बेटे के सामने गैंग रेप किया गया।

तृणमूल नेता शशि पांजा ने कहा, "देश की सीमा की सुरक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर इस तरह के निंदनीय आरोप लग रहे हैं, उसके बारे में भी केंद्रीय गृहमंत्री खामोश हैं, जबकि बीएसएफ उन्हीं के अधीन है।"

पांजा ने गृहमंत्री अमित शाह पर बेहद कड़ी और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा, "वह देश के अक्षम गृहमंत्री हैं, वह 'पप्पू' हैं। मालूम हो कि 'पप्पू' शब्द का प्रयोग भाजपा प्रवक्ता अक्सर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का उपहास उड़ाने के लिए करते हैं।

 

Web Title: Trinamool raised questions on Amit Shah's silence in which case, said, 'Home Minister is incompetent'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे