केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बुधवार को मिलेगा तृणमूल का शिष्टमंडल

By भाषा | Updated: December 7, 2021 22:43 IST2021-12-07T22:43:15+5:302021-12-07T22:43:15+5:30

Trinamool delegation will meet Union Home Minister Amit Shah on Wednesday | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बुधवार को मिलेगा तृणमूल का शिष्टमंडल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बुधवार को मिलेगा तृणमूल का शिष्टमंडल

नयी दिल्ली, सात दिसंबर तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल की मंगलवार को हुई एक बैठक में पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सभी सांसदों से कहा कि पार्टी कांग्रेस समेत किसी के अधीन काम नहीं करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बनर्जी ने पार्टी के सांसदों से मुलाकात की और उन मुद्दों पर चर्चा की, जिन्हें संसद में उठाया जाना है। इसमें नगालैंड में हुई त्रासदी शामिल है, जिसमें सुरक्षाबलों द्वारा की गई गोलीबारी में 13 नागरिकों की मौत हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अपराह्न पौने चार बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा और उन्हें एक ज्ञापन सौंपेगा।

ज्ञापन के माध्यम से पार्टी नगालैंड में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करेगी। इसके साथ ही सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम को वापस लेने की मांग की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि बनर्जी ने अन्य राज्यों में तृणमूल के विस्तार पर भी चर्चा की।

पार्टी ने सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती को संसदीय दल की बैठक में अनुपस्थित रहने के लिये कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।

बैठक के दौरान पार्टी ने इस बात पर भी चर्चा की कि वह संसद के भीतर तथा बाहर सभी मुद्दों पर कांग्रेस समेत विपक्ष के साथ रहेगी लेकिन भाजपा से लड़ने के लिये उनकी रणनीतियां अलग होंगी।

पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘हम भले ही अलग-अलग डिब्बों में होंगे लेकिन हमारी मंजिल एक ही होगी। भाजपा को हटाना।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool delegation will meet Union Home Minister Amit Shah on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे