तृणमूल कांग्रेस ने रक्षाबंधन के अवसर पर विश्व भारती परिसर में रैली निकाली

By भाषा | Updated: August 22, 2021 19:42 IST2021-08-22T19:42:36+5:302021-08-22T19:42:36+5:30

Trinamool Congress took out a rally on the occasion of Rakshabandhan in Visva Bharati campus | तृणमूल कांग्रेस ने रक्षाबंधन के अवसर पर विश्व भारती परिसर में रैली निकाली

तृणमूल कांग्रेस ने रक्षाबंधन के अवसर पर विश्व भारती परिसर में रैली निकाली

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को रक्षाबंधन के अवसर पर बीरभूम जिले में विश्व भारती विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकाली। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और पार्टी के जिला प्रमुख अणुब्रत मंडल की तस्वीरों वाले बैनर लेकर पार्टी के कई सदस्यों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश किया और 'उपासना गृह' तक मार्च किया।कुछ दिन पहले मंडल ने घोषणा की थी कि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार के अलावा भाजपा के दो जिला स्तरीय नेताओं के साथ किए गए आधिकारिक दौरे की प्रतिक्रिया में तृणमूल कांग्रेस परिसर के अंदर समारोह आयोजित करेगी। टीएमसी सदस्यों और छात्र समर्थकों ने राखी बांधी और नोबेल पुरस्कार विजेता रबींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित गीत गाए, जिन्होंने इस केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के छोटे-छोटे झंडे जगह-जगह लगे दिखाई दिए लेकिन कोई राजनीतिक नारे नहीं लगाए गए। टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि विश्व भारती का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं है, इसलिए अगर रक्षाबंधन के दिन किसी संगठन के सदस्य भाईचारे और मैत्री का संदेश लेकर परिसर में आते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। उन्होंने कहा, ''टीएमसी ने विश्व भारती के कामकाज में कभी हस्तक्षेप नहीं किया।'' वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ''अगर कोई सत्ता का दुरुपयोग कर यह दिखाना चाहता है कि वह टैगोर की भूमि पर सबसे श्रेष्ठ है, तो यह टैगोर द्वारा समर्थित दृष्टिकोण और मूल्यों के प्रति उपेक्षा को दर्शाता है।'' विश्वविद्यालय की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress took out a rally on the occasion of Rakshabandhan in Visva Bharati campus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे