तृणमूल कांग्रेस के सदस्य की झारग्राम जिले में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
By भाषा | Updated: March 22, 2021 20:40 IST2021-03-22T20:40:27+5:302021-03-22T20:40:27+5:30

तृणमूल कांग्रेस के सदस्य की झारग्राम जिले में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
झारग्राम (पश्चिम बंगाल), 22 मार्च तृणमूल कांग्रेस की अंचल समिति के एक सदस्य की चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में सोमवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ दल और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप छिड़ गया है।
पुलिस ने बताया कि पिंडरा गांव निवासी दुर्गा सोरेन (50) रविवार शाम पड़ोस के नेतुरा बाजार में अचेत हालत में मिला था।
उन्होंने बताया कि उसे झारग्राम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि सोरेन के शव पर चोट का कोई निशान नहीं है और मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
वहीं, एक अन्य व्यक्ति नेतुरा बाजार इलाके में घायल पाया गया। उसके बड़े भाई ने बताया कि उसके सिर में चोट लगी है।
तृणमूल के अंचल समिति के सदस्य की मौत की खबर फैलने के बाद नेतुरा और पिंडरा इलाकों में तनाव बढ़ने पर दोनों दलों (टीएमसी और भाजपा) के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है।
इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे तृणमूल कांग्रेस नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने अस्पताल का दौरा किया और आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोरेन की पत्नी की बेइज्जती की थी और विरोध करने पर उसकी (सोरेन की) पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तरह की घटनाएं उत्तर प्रदेश और बिहार में होने के बारे में सुना करते थे। आज, बंगाल में भी भाजपा के चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं। ’’
वहीं, भाजपा के झारग्राम जिला प्रमुख तूफान महतो ने कहा, ‘‘उनकी पार्टी का इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कोई संबंध नहीं है।’’
सोरेन की मां फूलबनी और उनके बेटे दुलाल ने बताया कि उन्हें सुनने में आया था कि बाजार इलाके में दो गुटों के लोगों के बीच झगड़ा हुआ है, लेकिन नहीं मालूम चला था कि क्या हुआ है क्योंकि वे घर पर थे।
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये हैं। झारग्राम में पहले चरण में 27 मार्च को चुनाव होने वाला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।