पश्चिम बंगाल में गोली लगने से घायल हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता की मौत

By भाषा | Updated: November 23, 2021 12:30 IST2021-11-23T12:30:50+5:302021-11-23T12:30:50+5:30

Trinamool Congress leader injured in firing in West Bengal dies | पश्चिम बंगाल में गोली लगने से घायल हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता की मौत

पश्चिम बंगाल में गोली लगने से घायल हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता की मौत

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 23 नवंबर पश्चिम बंगाल में अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में घायल हुए तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की सिलीगुड़ी के एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज इलाके में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने पार्टी की बलराम अंचल (संगठनात्मक क्षेत्र) की अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग शाखा के बूथ अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान को गोली मार दी थी।

पेशे से कारोबारी सुलेमान को फुलबाड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें सिलीगुड़ी के उत्तरी बंगाल चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress leader injured in firing in West Bengal dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे