मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को तलब किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर हमला बोला

By भाषा | Updated: December 11, 2020 17:36 IST2020-12-11T17:36:04+5:302020-12-11T17:36:04+5:30

Trinamool Congress attacked Union Ministry of Home Affairs after summoning Chief Secretary, Director General of Police | मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को तलब किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर हमला बोला

मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को तलब किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर हमला बोला

कोलकाता, 11 दिसंबर पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब किए जाने पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय पर हमला बोला और कहा कि भगवा दल ऐसी स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है जहां केंद्र सरकार राज्य से संबंधित मामलों में हस्तक्षेप कर सके।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों-सौगत रॉय तथा कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि नड्डा के काफिले में ‘‘दोषी अपराधी’’ और गुंडे थे तथा हिंसा भड़काने के गलत इरादे से उनके पास हथियार थे।

बनर्जी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगने के लिए केंद्र सरकार पत्र भेजकर जो काम कर रही है, वह असंवैधनिक है। गृह मंत्रालय का मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब करना अस्वीकार्य है। भाजपा और केंद्र सरकार द्वारा ऐसी स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कि वे संघीय ढांचे में हस्तक्षेप कर सकें।’’

उन्होंने कहा कि बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के भड़काऊ भाषणों से माहौल खराब हो रहा है।

बनर्जी ने दावा किया कि नड्डा के साथ ‘‘दोषी अपराधी’’ तथा भाजपा के सशस्त्र लोग थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress attacked Union Ministry of Home Affairs after summoning Chief Secretary, Director General of Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे