तृणमूल ने केन्द्रीय बलों के ‘‘पक्षपाती रवैये’’ की शिकायत की

By भाषा | Updated: April 2, 2021 17:53 IST2021-04-02T17:53:47+5:302021-04-02T17:53:47+5:30

Trinamool complained of "biased attitude" of central forces | तृणमूल ने केन्द्रीय बलों के ‘‘पक्षपाती रवैये’’ की शिकायत की

तृणमूल ने केन्द्रीय बलों के ‘‘पक्षपाती रवैये’’ की शिकायत की

कोलकाता, दो अप्रैल तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से शिकायत कर केंद्रीय पुलिस बलों पर भाजपा की पक्षधरता वाला रवैया अपनाने का आरोप लगाया, वहीं भाजपा ने भी शिकायत की कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में मतदान वाले दिन दो घंटे तक एक मतदान केंद्र के भीतर रहकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा और राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी की अगुवाई में पार्टी के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब से मुलाकात की और कुछ मतदान केन्द्रों में केन्द्रीय पुलिस बलों द्वारा कथित तौर पर भाजपा का पक्ष लेने और भेदभाव किए जाने की शिकायत की।

कुछ ही देर बाद भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया और पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा कि एक मतदान केंद्र पर दो घंटे तक मुख्यमंत्री की मौजूदगी से मतदान की प्रक्रिया बाधित हुई और यह आदर्श आचार संहिता के खिलाफ था।

सिन्हा ने आफताब से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से निर्देश दे कर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ हमने चुनाव आयोग को बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले दो चरण में कई बूथों पर केन्द्रीय बलों की भूमिका भेदभाव पूर्ण रही है। भाजपा द्वारा हमारी पार्टी के सहयोगियों पर हमले की और हिंसा की घटनाएं हुईं हैं। हमने चुनाव आयोग से कहा कि वे इस बात का संज्ञान लें कि आगे के छह चरण में इस प्रकार की घटनाएं फिर से न हों।’’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बृहस्पतिवार को नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में तैनात केन्द्रीय बलों पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया था। इस सीट पर उनका मुकाबला एक वक्त सहयोगी रहे लेकिन अब भाजपा में शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी से है।

केंद्रीय बल गृह मंत्रालय के अधीन काम करते हैं।

सिन्हा ने कहा, ‘‘केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनकी पार्टी का विरोध करने वाले लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से रोक कर जनता का मत भाजपा के पक्ष में लाने के लिए जो कर सकते हैं, सब कर रहे हैं। इसे रोकना होगा ।’’

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात के दौरान ईवीएम में छेड़छाड़ के मुद्दे को भी उठाया।

उधर भाजपा नेता बाजोरिया ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री बूथ संख्या 7 पर पहुंचीं और दो घंटे तक वहां रहीं। उन्होंने जाहिर तौर पर अत्यधिक मतदान होने से अपनी हार की आशंका के बाद मतदान की रफ्तार को धीमा करने के लिए ऐसा किया।’’

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वह शुक्रवार को ही इस मुद्दे को उठाता लेकिन सीईओ के व्यस्त होने की वजह से ऐसा नहीं किया।

बाजोरिया ने कहा कि यूं तो मुख्यमंत्री प्रत्याशी के रूप में अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र पर जाने को स्वतंत्र हैं, लेकिन वहां लंबे समय तक बैठना आचार संहिता का उल्लंघन है।

उन्होंने बताया कि भाजपा नेताओं ने डायमंड हार्बर में पार्टी के उम्मीदवार दीपक हलदर पर तृणमूल कांग्रेस के लोगों के कथित हमले के मुद्दे को भी उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool complained of "biased attitude" of central forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे