तृणमूल ने केंद्र पर लगाया बदले की भावना से राजनीति करने का आरोप

By भाषा | Updated: September 3, 2021 20:44 IST2021-09-03T20:44:34+5:302021-09-03T20:44:34+5:30

Trinamool accuses Center of doing politics with vendetta | तृणमूल ने केंद्र पर लगाया बदले की भावना से राजनीति करने का आरोप

तृणमूल ने केंद्र पर लगाया बदले की भावना से राजनीति करने का आरोप

हाल में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को सम्मन जारी करने पर तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर “बदले की भावना से राजनीति” करने का आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले के संबंध में ईडी ने सम्मन जारी किये थे। तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार गई थी इसलिए अब वह प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। रॉय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के विरुद्ध केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और उसके नेताओं खिलाफ जांच को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी भी सीबीआई की भांति “पिंजरे में बंद तोता है।” रॉय ने कहा, “उन्होंने ऐलान किया था कि वे पश्चिम बंगाल पर कब्जा करेंगे। वे दिल जीतना नहीं चाहते थे, वे राज्य और इसके लोगों पर कब्जा करना चाहते थे। और अब जब वे हार गए हैं, तब अपने विरोधियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। अभिषेक बनर्जी और उनके मित्रों को भी डराया जा रहा है। जिन्हें निष्पक्ष समझा जाता है क्या उन एजेंसियों का यही कर्तव्य है?” उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई दोनों भाजपा के लिए काम कर रही हैं। रॉय ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार में काम कर रहे अधिकारियों को भी बिना किसी साक्ष्य के परेशान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool accuses Center of doing politics with vendetta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे