हरियाणाः गुरुग्राम में खुलेगा ट्रॉमा सेंटर, क्योंकि बुखार आने पर प्राइवेट अस्पताल बना देते हैं लाखों का बिल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 11, 2018 01:19 IST2018-02-11T01:13:57+5:302018-02-11T01:19:36+5:30

हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है इसलिए गुरुग्राम में ट्रॉमा सेंटर की बहुत जरूरत है।

trauma centre will open in gurugram says jp nadda | हरियाणाः गुरुग्राम में खुलेगा ट्रॉमा सेंटर, क्योंकि बुखार आने पर प्राइवेट अस्पताल बना देते हैं लाखों का बिल

हरियाणाः गुरुग्राम में खुलेगा ट्रॉमा सेंटर, क्योंकि बुखार आने पर प्राइवेट अस्पताल बना देते हैं लाखों का बिल

हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया जाएगा और केंद्र सरकार का एक दल इसके लिए सही जगह का चुनाव करने जल्द ही गुरुग्राम का दौरा करेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार (10 फरवरी) को यह जानकारी दी। हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है इसलिए गुरुग्राम में ट्रॉमा सेंटर की बहुत जरूरत है, क्योंकि यहां निजी अस्पतालों में बुखार आने पर भी 15 लाख रुपये से ज्यादा का बिल बनता है।

नड्डा राष्ट्रीय कृमि-मुक्ति दिवस के मौके पर यहां सेक्टर 43 में राजकीय मॉडल संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ-साथ एक शिविर का उद्घाटन करने आए थे। कृमि मुक्ति के लिए देश भर में 1-19 आयुवर्ग के बच्चों में दवाइयां बांटी जाएंगी।

फरवरी में पहले चरण में 32 करोड़ बच्चों का लक्ष्य रखा गया है, जबकि दूसरे चरण में 50 करोड़ बच्चों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। यह कार्यक्रम 2015 में शुरू किया गया था। बहुत छोटे बच्चों को सीरप, जबकि बड़े बच्चों को 'एल्बेंडाजोल' टेबलेट दिया जाएगा।

अभियान के तहत गरीब बच्चों तक दवाई पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से मजदूरों की बस्तियों और निर्माणाधीन इमारतों वाले क्षेत्रों में जाने के लिए कहा गया है। गुरुग्राम के सांसद और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 

Web Title: trauma centre will open in gurugram says jp nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे