5-6 मई को इतनी देर तक देश भर में नहीं होगा ट्रेन रिजर्वेशन, जानिए वजह

By भारती द्विवेदी | Updated: May 5, 2018 14:34 IST2018-05-05T14:34:34+5:302018-05-05T14:34:34+5:30

रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को पहले दो मई की रात से तीन मई की सुबह तक बंद रखने वाला था। लेकिन तैयारी ना होने की वजह से रेलवे ने सिस्टम को अपग्रेड नहीं किया।

Train reservation will not be available on 5-6 may , here is the reason | 5-6 मई को इतनी देर तक देश भर में नहीं होगा ट्रेन रिजर्वेशन, जानिए वजह

5-6 मई को इतनी देर तक देश भर में नहीं होगा ट्रेन रिजर्वेशन, जानिए वजह

नई दिल्ली, 5 मई: रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को अपग्रेड करने वाला है, जिसकी वजह से 5 मई की रात 10:30 से 12:15 तक रेलवे पीआरएस को बंद रखेगा। इस दौरान ना तो कई करेंट टिकट बनेगा और ना ही वापस होगा। लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ नंबर 139 की सेवा चालू रहेगी। 

पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को पहले दो मई की रात से तीन मई की सुहब तक बंद रखने वाला था। लेकिन तैयारी ना होने की वजह से रेलवे ने सिस्टम को अपग्रेड नहीं किया। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ये काम दो चरणों में करेगा। पांच मई को पहले चरण में रात 10:30 से रात 12:15 बजे तक सिस्टम अपग्रेड होगा।

छह मई को दूसरे चरण में सुबह के 5:15 से सुबह 6:25 तक ये काम चलेगा। इस दौरान देश भर के पीआरएस सिस्टम बंद रहेंगे। इस दौरान रिजर्वेशन चार्ट भी नहीं बनाया जाएगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीतिन चौधरी ने बताया कि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो, इसलिए 139 सेवा और राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली को चालू रखा जाएगा। यात्रियों को इसके बारे में बताया जा रहा है।  

Web Title: Train reservation will not be available on 5-6 may , here is the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे