उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार (10 अक्टूबर) तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया। रायबरेली के हरचंदरपुर के पास न्यू फरक्का एक्प्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। इसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 21 लोग घायल हो गए हैं।
उत्तरी रेलवे के डीआरएम ने बताया कि ट्रेन मालदा से नई दिल्ली आ रही थी। इसके नौ कोच हादसाग्रस्त हो गए हैं। इसमें सात लोगो की मौत हो गई और 21 लोग घायल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसाग्रस्त ट्रेन के सभी यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेज दिया गया है।
24-36 घंटे तक बाधित हो सकती रेल सेवा
उत्तरी रेलवे के डीआरएम ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने से रेलवे ट्रैक को खासा नुकसान हुआ है। जबकि हादसाग्रस्त ट्रेन अभी भी ट्रैक पर ही पड़ी है। उनके अनुसार इस ट्रैक पर फिर से यात्रा की बहाली में 24 से 36 घंटे लगेंगे। ऐसे में इस रास्ते गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6ः05 बजे रायबरेली के हरचंदरपुर में 50 मीटर तक न्यू फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत करीब नौ बोगियां पटरी से नीचे चले गए।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ और वाराणसी से राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गईं। जबकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ट्रेन हादसे को संज्ञान में लिया है। उन्होंने क्षेत्र के जिलाधिकारी, एसपी, स्वास्थ्य संबंधी संस्थाओं और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद के लिए निर्देश दिया है।इसके बाद रेलमंत्री पियूष गोयल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने घटना के बाद उत्तेरी क्षेत्र के लिए रेलवे सुरक्षा को लेकर एक आयोग का गठन किया है। यह आयोग घटना की जांच करेगा। इसके अलावा रेलवे मंत्रलाय ने पीड़ितों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। रेल मंत्री ने कहा है कि पीड़ितों को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल मदद दी जाएंगी।
आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर
- दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय जंक्शन): बीएसएनएल-05412-254145, रेलवे -027-73677
- पटना स्टेशनः बीएसएनएल- 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, रेलवे फोन नंबर- 025-83288
उत्तर प्रदेश के कानपुर से सटे पुखरयां में भी पिछले साल सुबह-सुबह ऐसा ही हादसा हुआ था।