लाइव न्यूज़ :

यूपी: न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 लोगों की मौत, रेलमंत्री ने दिए जांच के आदेश

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 10, 2018 10:14 IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बड़े ट्रेन हादसे के बाद आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दीन दयाल उपाध्याय जंक्‍शन (मुगलसराय जंक्‍शन) से बीएसएनएल-05412-254145, रेलवे -027-73677 और पटना स्टेशन से बीएसएनएल- 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, रेलवे - 025-83288 पर जानकारी हासिल की जा सकती है।

Open in App

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार (10 अक्टूबर) तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया। रायबरेली के हरचंदरपुर के पास न्यू फरक्का एक्प्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। इसमें सात लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 21 लोग घायल हो गए हैं।

उत्तरी रेलवे के डीआरएम ने बताया कि ट्रेन मालदा से नई दिल्ली आ रही थी। इसके नौ कोच हादसाग्रस्त हो गए हैं। इसमें सात लोगो की मौत हो गई और 21 लोग घायल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसाग्रस्त ट्रेन के सभी यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेज दिया गया है।

24-36 घंटे तक बाधित हो सकती रेल सेवा

उत्तरी रेलवे के डीआरएम ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने से रेलवे ट्रैक को खासा नुकसान हुआ है। जबकि हादसाग्रस्त ट्रेन अभी भी ट्रैक पर ही पड़ी है। उनके अनुसार इस ट्रैक पर फिर से यात्रा की बहाली में 24 से 36 घंटे लगेंगे। ऐसे में इस रास्ते गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी आनंद कुमार ने बताया कि स्थिति को काबू में रहने के लिए ड्रोन और अधिक दूरी तक नजर रखने वाले कैमरे लगाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6ः05 बजे रायबरेली के हरचंदरपुर में 50 मीटर तक न्यू फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत करीब नौ बोगियां पटरी से नीचे चले गए।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ और वाराणसी से राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गईं। जबकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ट्रेन हादसे को संज्ञान में लिया है। उन्होंने क्षेत्र के जिलाधिकारी, एसपी, स्‍वास्‍थ्य संबंधी संस्‍थाओं और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद के लिए निर्देश दिया है।इसके बाद रेलमंत्री पियूष गोयल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने घटना के बाद उत्तेरी क्षेत्र के लिए रेलवे सुरक्षा को लेकर एक आयोग का गठन किया है। यह आयोग घटना की जांच करेगा। इसके अलावा रेलवे मंत्रलाय ने पीड़ितों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। रेल मंत्री ने कहा है कि पीड़ितों को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल मदद दी जाएंगी।

घटना के बाद चीख-पुकार मचने से लोगों में काफी कौतूहल का माहौल हो गया था। जबकि ट्रेन से निकले अपने परिजनों के लिए परेशान दिखे थे। घटना के बाद हेल्पलाइन भी जारी कर दी गईं हैं।

आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर

- दीन दयाल उपाध्याय जंक्‍शन (मुगलसराय जंक्‍शन): बीएसएनएल-05412-254145, रेलवे -027-73677

- पटना स्टेशनः बीएसएनएल- 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-220229, रेलवे फोन नंबर- 025-83288

पहले घटना में छह कोचों के पटरी से नीचे जाने की ही खबरें थीं। लेकिन टीवी रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन के ‌इंजन समेत नौ बोगियां डिरेल हुई हैं।

उत्तर प्रदेश के कानपुर से सटे पुखरयां में भी पिछले साल सुबह-सुबह ऐसा ही हादसा हुआ था।

टॅग्स :रेल हादसाभारतीय रेल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत