Train Accident: बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरीं, 5 की मौत, 45 यात्री घायल, राहत तेज

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 13, 2022 06:20 PM2022-01-13T18:20:01+5:302022-01-13T20:23:40+5:30

Train Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहोनी के निकट बृहस्पतिवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए।

Train Accident Guwahati-Bikaner Express derails Domohani West Bengal 3 dead several injured | Train Accident: बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरीं, 5 की मौत, 45 यात्री घायल, राहत तेज

इस हादसे में 3 की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं।

Highlightsआपदा प्रबंधन और बचाव दल पहले ही मौके पर पहुंच चुके हैं।रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Train Accident: पश्चिम बंगाल में गुरुवार शाम करीब पांच बजे दोमोहोनी के पास गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633) के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 5 की मौत हो गई और 45 लोग घायल हैं। हादसा न्यू दोमोहोनी रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि बचाव कार्यों में गैस कटर का उपयोग किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि रेलवे ट्रैक में दरार के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई, हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं जबकि आपदा प्रबंधन और बचाव दल पहले ही मौके पर पहुंच चुके हैं।

कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 45 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। टीवी फुटेज में दिखा है कि कई डिब्बे पटरी से उतरे हुए हैं और बचावकर्मी यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

जलपाइगुड़ी जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि 5 यात्रियों की मौत हो गई है और 45 लोग घायल हैं। गुवाहाटी में पूर्वोत्तर प्रांतीय रेलवे (एनएफआर) के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना एनएफआर के अलीपुरद्वार संभाग के अंतर्गत एक इलाके में शाम करीब पांच बजे हुई।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना अलीपुरद्वार जंक्शन से 90 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हुई। प्रवक्ता ने कहा, ''दुर्घटना राहत ट्रेन और एक मेडिकल टीम घटनास्थल के लिये रवाना हो गई है। हम विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।''

Web Title: Train Accident Guwahati-Bikaner Express derails Domohani West Bengal 3 dead several injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे