लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 को लेकर CM योगी ने की समीक्षा बैठक, गांवों में स्क्रीनिंग कराने के साथ दिए ये निर्देश

By भाषा | Updated: May 2, 2021 23:18 IST

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों के साथ ऑनलाइन माध्यम से संवाद करते हुए भरोसा जताया कि एक बार फि‍र इस लड़ाई में सफलता मिलेगी और कोरोना परास्त होगा।

Open in App
ठळक मुद्देसीएम योगी ने कहा कि जिन 07 जिलों में 18 से 44 वर्ष के लोगों वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में विशेष सतर्कता बरती जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा बढ़ा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को प्रदेश के व्यापारियों का आह्वान करते हुए कहा, ''आज जब प्रदेश व देश कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से प्रभावित है तो ऐसे संकट के समय व्यापारी वर्ग अपनी ऊर्जा और सहयोग के माध्यम से इस महामारी के विरुद्ध चल रही लड़ाई में अपना सक्रिय योगदान दें।''

रविवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और उद्यमियों से ऑक्सीजन उत्पादन व ऑक्सीजन सांद्रक के क्षेत्र में नये प्रयोग का अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘ऐसे कार्यों में सरकार हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी, ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ावा देकर हम मानवता को बचा सकेंगे।''

उन्‍होंने कहा,‘‘इस समय दुनिया, देश व प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है और इस संक्रमण के खतरे को कम करके आंकने की लापरवाही या भूल न हो। इस बार कोविड-19 संक्रमण 30 से 50 गुना अधिक है। ऐसे में ऑक्सीजन की आवश्यकता और मांग बढ़ी है। ऑक्सीजन की समस्या के समाधान में राज्य सरकार ने प्रभावी प्रयास किए हैं, जिनमें काफी हद तक सफलता मिली है।’’

कोविड प्रबंधन, नियंत्रण व बचाव के लिए व्‍यापरियों से हर सम्भव सहयोग की अपेक्षा करते हुए योगी ने कहा कि ''वर्तमान परिस्थितियों में जीवन और जीविका दोनों पर असर पड़ रहा है और कोरोना की चेन तोड़ने के उद्देश्य से साप्ताहिक बन्दी, रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू जैसी व्यवस्था प्रभावी की गई है।''

उन्‍होंने कहा,''इस अवधि में आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा जा रहा है, आप लोग सहयोग बनाये रखें, अगर किसी के साथ उत्पीड़न अथवा अन्य कोई अप्रिय घटना होती है तो तत्काल स्थानीय प्रशासन को अवगत कराएं और फिर भी आप अगर संतुष्ट नहीं हैं तो मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित करें, त्वरित कार्यवाही की जाएगी।''

इस अवसर पर वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 के बावजूद जीएसटी रिटर्न में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में 72,931 करोड़ रुपये तथा वर्ष 2020-21 में 80,290 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ है।

उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकान्त गर्ग ने कहा कि कोविड-19 प्रबन्धन, नियंत्रण व बचाव के लिए मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा कई व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।उन्‍होंने कहा कि व्यापारी वर्ग ने हमेशा समाज सेवा का कार्य किया है और वह राज्य सरकार के साथ कोविड-19 महामारी से लड़ाई में हर सहयोग प्रदान कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने गगन दास रमानी (आगरा), सजल जैन (झांसी), मनीष बंसल (अलीगढ़), रवि प्रकाश चैधरी (बस्ती), ओपी सिंह (लखनऊ) आदि व्यापारियों से संवाद किया। इन व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी वर्ग कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष में प्रदेश सरकार के साथ है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतविधानसभा में वंदे मातरम के मुद्दे पर चर्चा कराएगी योगी सरकार?, यूपी का अनुपूरक बजट 22 दिसंबर को पेश, 24 दिसंबर को होगा पास

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

भारतसुशासन दिवस पर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 232 करोड़ रूपए खर्च कर 65 एकड़ में बनाया गया राष्ट्र प्रेरणा स्थल

भारत अधिक खबरें

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...