लाइव न्यूज़ :

Top News: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बहुमत की ओर जो बाइडेन, पश्चिम बंगाल के दौरे पर अमित शाह, पढ़ें बड़ी खबरें

By विनीत कुमार | Updated: November 5, 2020 07:15 IST

Top News: आज अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के आ रहे नतीजों से ये तस्वीर साफ हो सकती है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा। वहीं, आईपीएल का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला भी खेला जाना है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन बहुमत के करीब पहुंचे, जताया- जीत का भरोसावर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की अध्यक्षता करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, आईपीएल-2020 का पहला क्वॉलिफायर आज दिल्ली और मुंबई के बीच

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर नजर

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए नतीजे आने जारी हैं। ताजा अपडेट के अनुसार जो बाइडेन के हिस्से 264 इलेक्टोरल वोट, जबकि ट्रंप के पास 214 वोट हैं। ऐसे में बाइडेन बहुमत के आंकड़े (270) से 6 वोट दूर हैं। अभी नेवादा और पेन्सिलवेनिया जैसे कुछ राज्यों में मतों की गिनती जारी है और यहां से आने वाले परिणाम दोनों उम्मीदवारों के लिए निर्णायक साबित होंगे। इस बीच बाइडेन ने ट्वीट किया, 'हमें पूरा भरोसा है कि जीत हमारी ही होगी। मगर ये सिर्फ हमारी अकेले की जीत नहीं होगी। यह जीत अमेरिकी लोगों की होगी, हमारे लोकतंत्र की होगी, अमेरिका की होगी।'

पश्चिम बंगाल दौरे पर अमित शाह

गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों को बल देने के लिए राज्य का दो दिवसीय दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे सांगठनिक स्थिति का जायजा भी लेंगे। शाह दो दिवसीय यात्रा के दौरान बांकुड़ा और कोलकाता में बूथ स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर प्रभावी और सामाजिक नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। कोविड-19 महामारी के बाद से शाह की राज्य की यह पहली यात्रा होगी। उन्होंने एक मार्च को राज्य का दौरा किया था। 

वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिये आयोजित एक वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न देशों के 20 शीर्ष संस्थागत निवेशकों के प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है। गोलमेज सम्मेलन में भारत के आर्थिक और निवेश परिदृश्य, ढांचागत क्षेत्र के सुधारों और भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के दृष्टिकोण जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। 

महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स

महाराष्ट्र में कटेंनमेंट जोन से बाहर स्थित सिनेमाघर, नाटकघर, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल और योग संस्थान पांच नवंबर से फिर खुल सकेंगे। राज्य सरकार ने कल यह जानकारी दी थी। सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और नाटकघरों को 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी। इनके अंदर किसी भी तरह के खाद्य पदार्थों की व्यवस्था नहीं होगी। ये सभी प्रतिष्ठान मार्च में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लॉकडाउन लागू किये जाने के बाद से बंद हैं। पिछले महीने राज्य में होटल और बार को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी गई थी। स्वीमिंग पुलों को भी आज से खोला जा सकता है।

आईपीएल-2020 का पहला क्वॉलिफायर

IPL-2020 का पहला क्वॉलिफायर मैच आज दुबई में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, हारी हुई टीम को दूसरा क्वॉलीफायर खेलना पड़ेगा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मुकाबला खास रहने वाला है। टीम अगर जीत हासिल करती है तो पहली बार वो फाइनल में होगी। आईपीएल में एलिमिनेटर मुकाबला कल और फिर 8 नवंबर को दूसरा क्वॉलीफायर खेला जाना है। लीग का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीअमित शाहडोनाल्ड ट्रम्पजो बाइडेनअमेरिकामहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया