Top News 28th July: कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने 14 विधायक अयोग्य करार दिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस जयपाल रेड्डी का निधन, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

By भाषा | Published: July 28, 2019 06:26 PM2019-07-28T18:26:37+5:302019-07-28T18:26:37+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नेतृत्व को लेकर ‘‘स्पष्टता की कमी’’ पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सुधार का रास्ता यही हो सकता है कि कार्यसमिति सहित पार्टी में सभी महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव हों, जिससे इनमें चुने जाने वाले नेताओं को स्वीकार्यकता हासिल करने में मदद मिलेगी।

top news to watch 28th july updates national international sports politics and business | Top News 28th July: कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने 14 विधायक अयोग्य करार दिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस जयपाल रेड्डी का निधन, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Top News 28th July: कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने 14 विधायक अयोग्य करार दिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस जयपाल रेड्डी का निधन, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

रविवार शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है :-

-  प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने कश्मीर के लोगों के विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिये बेताब होने का जिक्र करते हुए रविवार को कहा कि विकास की शक्ति, बम-बंदूक की शक्ति पर हमेशा भारी पड़ती है और जो लोग विकास की राह में नफरत फैलाना चाहते हैं, अवरोध पैदा करना चाहते हैं, वो कभी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सकते।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नेतृत्व को लेकर ‘‘स्पष्टता की कमी’’ पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सुधार का रास्ता यही हो सकता है कि कार्यसमिति सहित पार्टी में सभी महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव हों, जिससे इनमें चुने जाने वाले नेताओं को स्वीकार्यकता हासिल करने में मदद मिलेगी।
- कर्नाटक विधानसभाध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने रविवार को 14 और बागी विधायकों को दलबदल निरोधक कानून के तहत साल 2023 में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने तक अयोग्य करार दिया।
-  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी का बीती देर रात हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
- पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री इमरान खान की वॉशिंगटन की पहली यात्रा के दौरान कश्मीर पर मध्यस्थता की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पेशकश ‘‘पाकिस्तान की उम्मीदों से कहीं अधिक’’ है।
- अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि सरकार दो हफ्तों के अंदर तालिबान के साथ पहली सीधी वार्ता शुरू करेगी, लेकिन विद्रोहियों ने तत्काल ऐसी किसी मुलाकात की योजना को खारिज किया और जोर देकर कहा कि वे सरकारी प्रतिनिधियों से उनकी आधिकारिक क्षमता में बातचीत के खिलाफ है।
-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि भारत को 5000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका होगी ।
- सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने सड़क दुर्घटना तथा वाहनों की चोरी रोकने के लिये कुछ ऐप तैयार किये हैं। वह अभी बमुश्किल 12 साल का है लेकिन अब तक पेटेंट के लिये चार आवेदन कर चुका है।
- छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकाम ने रविवार को इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए 23वें प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के एकतरफा 51 किग्रा फाइनल में स्वर्ण पदक जीता।
-  राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने रविवार को कहा कि वे चाहते हैं कि भारत 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले। 

Web Title: top news to watch 28th july updates national international sports politics and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे