Top News: बंगाल, महाराष्ट्र समेत कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों के साथ सोनिया गांधी की बैठक, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

By विनीत कुमार | Published: August 26, 2020 07:00 AM2020-08-26T07:00:05+5:302020-08-26T08:53:33+5:30

Top News: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी जीएसटी मुआवजे के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति के तहत कांग्रेस मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगी। वहीं, फाइनल ईयर परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आज आ सकता है।

top news to watch 26th august 2020 updates national international sports and business | Top News: बंगाल, महाराष्ट्र समेत कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों के साथ सोनिया गांधी की बैठक, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

26 अगस्त: आज की बड़ी खबरें

HighlightsGST मुआवजे के मुद्दे पर कांग्रेस की सरकार को घेरने की तैयारी, सोनिया गांधी की अहम बैठकपद्मनाभ स्वामी मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा, कोरोना से जुड़े नियमों का करना होगा श्रद्धालुओं को पालन

GST मुआवजे के मुद्दे पर कांग्रेस की सरकार को घेरने की तैयारी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी जीएसटी से जुड़े मुआवजे के जल्द भुगतान की मांग के मुद्दे पर आज कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगी। ये बैठक 27 अगस्त को जीएसटी परिषद की होने वाली मीटिंग से पहले हो रही है। आज के बैठक में जीएसटी से जुड़े मुआवजे के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से साझा रणनीति विपक्षी पार्टियों की ओर से तैयार की जाएगी

ऑक्सफोर्ड के कोरोना टीके के दूसरे चरण का परीक्षण पुणे में

आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के अनुसंधाकर्ताओं द्वारा विकसित संभावित कोरोना वायरस टीके की खुराक मानव पर दूसरे चरण के परीक्षण के लिए मंगलवार को पुणे के भारती विद्यापीठ के मेडिकल कॉलेज में पहुंची। परीक्षण आज से शुरू हो सकता है। ये संस्थान भारत में मानव पर परीक्षण के लिए चुने गए 17 संस्थानों में से एक है। शुरुआत करने के लिए पांच लोगों की पहचान की गई है, जिनकी कोविड-19 और एंटीबॉडी जांच की जाएगी और जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें बुधवार को टीकाकरण के लिए चुना जाएगा।

फाइनल ईयर परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

कोरोना संकट के बीच यूनिवर्सिटी के अंतिम साल की परीक्षाओं के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला सुना सकता है। 18 अगस्त को कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने को लेकर यूजीसी के गाइडलाइन को कई छात्रों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसी पर सुनवाई करते हुए 18 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

पद्मनाभ स्वामी मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा

केरल का प्रसिद्ध पद्मनाभ स्वामी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए आज से खोला जाएगा। ये मंदिर 21 मार्च से ही बंद है। मंदिर में श्रद्धालुओं को कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। दर्शन के लिए एक दिन पहले मंदिर की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ेगी। साथ ही मंदिर आने के दौरान आधार कार्ड और ऑनलाइन बुकिंग की एक प्रति भी रखनी होगी। 

देश में 2000 रुपये के नोट बंद!

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 में 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई नहीं की है। यही नहीं, इन नोटों का सर्कुलेशन भी कम हुआ है। रिजर्व बैंक की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2018 के अंत तक चलन में मौजूद 2,000 के नोटों की संख्या 33,632 लाख थी, जो मार्च, 2019 के अंत तक घटकर 32,910 लाख पर आ गई। वहीं, मार्च, 2020 के अंत तक चलन में मौजूद 2,000 के नोटों की संख्या और घटकर 27,398 लाख पर आ गई। 

 

English summary :
Sonia Gandhi will meet with Chief Ministers of Congress-ruled states and Chief Ministers of West Bengal, Maharashtra, Jharkhand today on the issue of demanding early payment of GST compensation. This meeting is taking place before the GST Council meeting on 27 August.


Web Title: top news to watch 26th august 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे