Top News: कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों का आज भारत बंद, ड्रग्स मामले में रकुलप्रीत सिंह से होगी पूछताछ

By विनीत कुमार | Updated: September 25, 2020 07:01 IST2020-09-25T07:01:33+5:302020-09-25T07:01:33+5:30

Top News: आज बॉलीवुड में ड्र्ग्स कनेक्शन पर चल रही जांच के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ करेगी। वहीं, आईपीएल में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला है।

top news to watch 25 september 2020 updates national international sports and business | Top News: कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों का आज भारत बंद, ड्रग्स मामले में रकुलप्रीत सिंह से होगी पूछताछ

25 सितंबर: आज की बड़ी खबरें

Highlights Top News: IPL में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबलाकृषि विधेयकों के विरोध में किसानों का भारत बंद का आह्वान, कंगना रनौत की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट सुनवाई

कृषि विधेयकों के विरोध में भारत बंद

भारतीय किसान यूनियन ने आज कृषि विधेयकों के विरोध में भारत बंद बुलाया है। पंजाब, हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार सहित कुछ और राज्यों में इसका व्यापक असर देखने को आज मिल सकता है। सड़क और रेल यातायात के प्रभावित होने की भी आशंका है। देश के करीब 250 छोटे-बड़े किसान संगठन इस बंद के साथ जुड़े हैं। कृषि विधेयक संसद में पास किए जा चुके हैं और जल्द ही इन पर मुहर के लिए इन्हें राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।

ड्रग्स मामला: रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ

सुशांत सिंह राजुपूत की संदिग्ध मौत के बाद बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह सहित करिश्मा प्रकाश से पूछताछ करेगी। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान को भी समन भेजा है। दीपिका पादुकोण कल एनसीबी के सामने पेश हो सकती हैं। एनसीबी के सूत्रों के अनुसार राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में रकुलप्रीत सिंह और सारा अली खान का नाम लिया था।

कोरोना से दुनिया भर में सवा तीन करोड़ लोगों की मौत

कोरोना वायरस संक्रमण दुनिया के 213 देशों में अब तक सवा तीन करोड़ से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में 3.08 लाख नए कोरोना मामले दर्ज हुए और 5781 मरीजों की मौत हुई। वहीं, अब तक कुल सवा दो करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक 7,185,005, केस आ चुके हैं और 207,515 लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे स्थान पर ब्राजील है। इसके बाद रूस और कोलंबिया क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

IPL-2020: आज चेन्नई और दिल्ली का मुकाबला

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। ये मैच दुबई में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे होगा। दोनों ही टीमों का सीजन का ये दूसरा मैच है। दोनों टीमें अपने पहले मैच में विजयी रही थीं। ऐसे में इनकी कोशिश विजय अभियान को जारी रखने की होगी। इससे पहले कल खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स को 97 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।

कंगना रनौत की याचिका पर आज भी सुनवाई

मुंबई में कंगना रनौत के ऑफिस में बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में आज भी सुनवाई जारी रहेगी। इस बीच कोर्ट ने गुरुवार को याचिका पर शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता संजय राउत से जवाब मांगा। रनौत ने 9 सितम्बर को कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें पाली हिल क्षेत्र में उनके बंगले के एक हिस्से को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने को अदालत अवैध घोषित करने की मांग की गई है। साथ ही बीएमसी से दो करोड़ रुपये हर्जाने की मांग भी की गई है।

Web Title: top news to watch 25 september 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे