लाइव न्यूज़ :

Top News: दाऊद पर कबूलनामे के 24 घंटे के अंदर पलटा पाक, भारत में कोरोना वायरस के मामले 30 लाख के पार

By सुमित राय | Updated: August 23, 2020 07:37 IST

Top News: पाकिस्तान अपनी जमीन पर दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी की बात स्वीकार करने का 24 घंटे के अंदर ही पलट गया। वहीं देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार हो गई है और मौसम विभाग ने बारिश को लेकर मध्य और पश्चिमी भारत के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Open in App

हमारी जमीन पर नहीं है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम: पाकिस्तान

पाकिस्तान ने शनिवार को पहली बार उसकी भूमि पर भारत में वांछित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की मौजूद होने की बाद स्वीकार की। इसके 24 घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी को आधिकारिक तौर पर नकार दिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम उसकी जमीन पर नहीं है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान नए प्रतिबंध लगा रहा है। ये रिपोर्ट गलत है और इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि इसी तरह, भारतीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर कुछ सूचीबद्ध व्यक्तियों (दाऊद इब्राहिम) की मौजूदगी को स्वीकारा है। ये दावा भी निराधार और भ्रामक है। 

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या 30 लाख के पार

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या शनिवार रात 30 लाख के आंकड़े को पार कर गई। अभी 16 दिन पहले ही यह संख्या 20 लाख के पार हुई थी। वहीं, दूसरी ओर कोरोना वायरस को शिकस्त देकर ठीक हुए लोगों की संख्या 22.71 लाख से अधिक हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को देश में महामारी के रिकॉर्ड 69,874 मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,75,701 हो गई। हालांकि, शनिवार रात तक, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से मिली सूचना के आधार पर पीटीआई द्वारा तैयार की गई तालिका के अनुसार कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30,37,657 हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 56,762 हो गई।

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वीकेंड और सोमवार को मध्य और पश्चिमी भारत के भागों में भारी बारिश को लेकर रेड कैटेगरी की चेतावनी जारी की है, क्योंकि इन क्षेत्रों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। शनिवार को पूर्वी राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश, रविवार को गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र और सोमवार को पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र व कच्छ क्षेत्र  के लिए चेतावनी जारी की गई है। रेड अलर्ट का अर्थ है कि आपदा प्रबंधन अधिकारियों को किसी भी बारिश से संबंधित या बाढ़ आपदा से बचाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

भारत-चीन सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री ने हालात की समीक्षा की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में समग्र सुरक्षा स्थिति की शनिवार को समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि यह समीक्षा बैठक भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी गतिरोध को सुलझाने के लिए राजनयिक स्तर पर हुई वार्ता के दो दिन बाद हुई है। इस बीच सेना ने बताया कि 20 और 21 अगस्त को सेना के कमांडरों की बैठक उत्तरी और पश्चिमी मोर्चों पर सुरक्षा स्थिति और सैन्य तैयारियों की समीक्षा के लिए हुई थी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने बैठक में शिरकत की। सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि हालात से निपटने के लिए भविष्य के कदमों पर विचार-विमर्श किया गया।

ENG vs PAK, 3rd Test: इंग्लैंड ने बनाई मैच में पकड़

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 24 रन बना लिए हैं। इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 583/8 के स्कोर पर घोषित कर मैच में मजबूत पकड़ बना ली थी। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड ने 1-0 से लीड बना रखी है, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था।

टॅग्स :दाऊद इब्राहिमपाकिस्तानकोरोना वायरसमौसमराजनाथ सिंहइंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

क्रिकेटAus vs ENG: इंग्लैंड 334 रन पर आउट, रूट 138 रन बनाकर रहे नाबाद

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDRDO के हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेज ट्रायल में फाइटर जेट एस्केप सिस्टम की सफलता दिखाई गई | WATCH

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें