लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 24, 2021 18:25 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 24 जुलाई शनिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

खेल42 खेल ओलंपिक भारत चौथी लीड भारोत्तोलन

मीराबाई चानू ने रजत पदक जीतकर तोक्यो ओलंपिक में भारत का खाता खोला

तोक्यो, ओलंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक के लिये भारत का 21 वर्ष का इंतजार खत्म करने वाली मीराबाई चानू ने 49 किलो वर्ग में रजत पदक जीता तो उनकी विजयी मुस्कान ने उन सभी आंसुओं की भरपाई कर दी जो पांच साल पहले रियो में नाकामी के बाद उनकी आंखों से बहे थे ।

प्रादे32 महाराष्ट्र बाढ़ मौत

महाराष्ट्र में बाढ़ में 76 लोगों की मौत, 38 घायल, प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे ठाकरे

मुंबई : महाराष्ट्र में बाढ़ से 76 लोगों की मौत हो चुकी है और 38 अन्य घायल हो गए हैं। राज्य सरकार ने शनिवार हो यह जानकारी दी।

दि42 कांग्रेस राजस्थान लीड वेणुगोपाल

पंजाब के बाद राजस्थान में हलचल तेज, मंत्रिमंडल विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों की अटकलें

नयी दिल्ली/जयपुर, कांग्रेस की पंजाब इकाई का विवाद सुलझने के बाद अब राजस्थान कांग्रेस में हलचल तेज हो रही है और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शनिवार को जयपुर पहुंचेंगे। राज्य में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में विस्तार व फेरबदल होना है तथा हजारों की संख्या में राजनीतिक नियुक्तियां की जानी हैं।

प्रादे24 तेलंगाना कोवैक्सीन लीड ब्राजील

ब्राजील ने भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन का नैदानिक परीक्षण किया निलंबित

हैदराबाद : ब्राजील ने भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन का नैदानिक परीक्षण निलंबित कर दिया है। दक्षिण अमेरिकी देश के स्वास्थ्य नियामक ने बताया कि वहां उसके साझेदार के साथ कंपनी का समझौता समाप्त किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

प्रादे71 कश्मीर दूसरी लीड मुठभेड़

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़ में सेना का जवान घायल, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि34 सीआईएससीई नतीजे

सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए

नयी दिल्ली, सीआईएससीई ने शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। कक्षा 10वीं में लड़के और लड़कियों, दोनों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.8 फीसदी रहा।

प्रादे30 सीबीआई छापा लीड शस्त्र लाइसेंस

शस्त्र लाइसेंस मामला : सीबीआई ने जम्मू कश्मीर, दिल्ली में कई जगह छापे मारे

श्रीनगर/नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अनिवासियों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर हजारों शस्त्र लाइसेंस जारी करने के आरोप से संबंधित मामले में शनिवार को जम्मू कश्मीर में 40 जगहों और राष्ट्रीय राजधानी में छापे मारे। यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि7 वायरस लीड मामले

देश में एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 39,097 नये मामले, 546 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली : देश में शनिवार को कोविड-19 के 39,097 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 3,13,32,159 हो गए हैं जबकि 546 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या 4,20,016 हो गई।

वि12 अमेरिका ब्लिंकन अधिकार भारत

भारत यात्रा पर देश के अधिकारियों के समक्ष मानवाधिकारों का मुद्दा उठाएंगे ब्लिंकन

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत की अपनी पहली यात्रा के दौरान भारतीय अधिकारियों के समक्ष मानवाधिकार और लोकतंत्र के मुद्दे उठाएंगे। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दोनों देश इन मोर्चों पर अन्य की तुलना में अधिक समान मूल्य साझा करते हैं।

अर्थ8 अंबानी अर्थव्यवस्था

देश में तीन दशक के आर्थिक सुधारों का लाभ ‘असमान’, 2047 तक अमेरिका, चीन के समकक्ष होगा भारत : अंबानी

नयी दिल्ली, देश के सबसे अमीर व्यक्ति उद्योगपति मुकेश अंबानी का मानना है कि भारत में तीन दशक के आर्थिक सुधारों का नागरिकों को मिला लाभ ‘असमान’ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के सबसे निचले स्तर पर संपत्ति के सृजन के लिए विकास का ‘भारतीय मॉडल’ जरूरी है। हालांकि, इसके साथ अंबानी ने भरोसा जताया कि 2047 तक देश अमेरिका और चीन के बराबर पहुंच सकता है।

खेल50 खेल ओलंपिक टेटे दूसरी लीड भारत

मिश्रित युगल में हारी भारतीय जोड़ी, मनिका और सुतिर्था ने जीत से की शुरूआत

तोक्यो, भारत की मिश्रित टेबल टेनिस स्पर्धा में पदक जीतने की उम्मीदों पर शनिवार को पानी फिर गया लेकिन मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी ने यहां तोक्यो ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में जीत से अभियान शुरू किया।

खेल54 खेल ओलंपिक बैडमिंटन दूसरी लीड भारत

चिराग-सात्विक ने दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी को हराया, प्रणीत पहला मैच हारे

तोक्यो, भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप ए में दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी चीनी ताइपै के यांग ली और ची लिन वैंग को हराकर ओलंपिक बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार शुरूआत की लेकिन शनिवार को यहां पुरुष एकल में बी साई प्रणीत को हार झेलनी पड़ी।

द कन्वर्सेशन से अनुबंध के तहत जारी समाचार:

वि20 वायरस वैज्ञानिक मीडिया

कोविड : वैज्ञानिकों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़े करने से ऊपर उठे मीडिया

ऑक्सफोर्ड (ब्रिटेन), वैश्विक महामारी की जब शुरुआत हुई थी, उस वक्त साझा संकल्प और एकजुटता की अद्भुत भावना देखने को मिली थी। अपने जीवन में सबसे बड़े जन स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहे लोग कमजोरों की रक्षा करने, स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की सुरक्षा के लिए उठाये जाने वाले कदमों को लेकर बड़े पैमाने पर एकजुट थे।

वि21 अंतरिक्ष पर्यटन

अंतरिक्ष पर्यटन के इच्छुक हैं? तो यहां व्यय ब्योरे के अतिरिक्त छह चीजों के बारे में जानिए

सिडनी, अंतरिक्ष प्रेमी अरबपतियों के लिए यह महीना बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है। 11 जुलाई को ब्रिटिश उद्यमी सर रिचर्ड ब्रैंसन का यूनिटी ‘‘रॉकेट विमान’’ उन्हें और पांच अन्य यात्रियों को पृथ्वी से लगभग 85 किलोमीटर ऊपर लेकर गया।

वि19 वायरस चीन टीका

कोरोनावैक टीका: इसकी नतीजे उतार-चढ़ाव वाले, लेकिन दुनिया इसकी उपयोगिता की अनदेखी नहीं कर सकती

साउथम्पटन (ब्रिटेन), चीन का टीका विकास तंत्र महामारी के दौरान बेहद व्यस्त था। चीन के दो टीकों- साइनोफार्म टीका और कोरोनावैक टीका- का फिलहाल दुनियाभर में उपयोग किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

बॉलीवुड चुस्कीYear-Ender 2025: बड़े सुपरस्टार, करोड़ों का बजट...फिर भी बुरी तरह फ्लॉप हुई ये फिल्में

क्राइम अलर्ट9 अप्रैल को 12 वर्षीय लड़की का अपहरण कर बलात्कार, 8 माह बाद 19 दिसंबर को बिहार के शिवहर से शिवम कुमार पटेल अरेस्ट

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: 194 रन पीछे वेस्टइंडीज, 4 विकेट शेष, कैवेम हॉज ने 109 की पारी खेली

क्रिकेटT20 World Cup 2026: 49 दिन बाद टी20 विश्व कप, 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत-श्रीलंका में खेला जाएगा, 2024 के बाद 2026 में फाइनल खेलेंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका?

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतArunachal Pradesh Local Body Election Results 2025: 186 जिला परिषद सदस्य सीट की गिनती जारी, ग्राम पंचायत में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

भारतDelhi Fog: दिल्ली में छाया घना कोहरा, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस