TOP NEWS- CAA का विरोध, दिल्ली-गुड़गांव मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें, देश भर में बवाल, यूपी में धारा-144 लागू

By भाषा | Updated: December 19, 2019 15:30 IST2019-12-19T15:30:36+5:302019-12-19T15:30:36+5:30

संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में दो बड़े प्रदर्शनों के मद्देनजर विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं, छात्रों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है वहीं हालात को देखते हुए निषेधाज्ञा लगाने और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मोबाइल और इंटरनेट सेवा निलंबित होने से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

TOP NEWS- Opposition of CAA, long queues of vehicles on Delhi-Gurgaon road, uproar across the country, Section-144 implemented in UP | TOP NEWS- CAA का विरोध, दिल्ली-गुड़गांव मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें, देश भर में बवाल, यूपी में धारा-144 लागू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो भारत में शांति देखना नहीं चाहते है।

Highlightsपुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं।सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुबह के व्यस्त समय में भीषण जाम लगा।

बृहस्पतिवार को दोपहर ढाई बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं :

संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में दो बड़े प्रदर्शनों के मद्देनजर विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं, छात्रों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है वहीं हालात को देखते हुए निषेधाज्ञा लगाने और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मोबाइल और इंटरनेट सेवा निलंबित होने से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सीएए और एनआरसी के विरोध में माकपा के सीताराम येचुरी और भाकपा के डी राजा सहित अन्य वामदलों के नेताओं को पुलिस ने मंडी हाउस से शहीद पार्क तक शांति मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी और उन्हें एहतियातन हिरासत में लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में छोड़ दिया।

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं जहां वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन समिति की दूसरी बैठक में भाग लेंगे।

सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुबह के व्यस्त समय में भीषण जाम लगा, दिल्ली-गुड़गांव मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो भारत में शांति देखना नहीं चाहते है और वे देश में प्रवेश के लिए नेपाल और भूटान से लगने वाली हमारी सीमा के इस्तेमाल की कोशिश कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि सरकार इन हिन्दू आव्रजकों को देश में किस जगह पर और कैसे बसाने वाली है?

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि वे शिक्षण संस्थानों को अपनी राजनीति से दूर रखें। उन्होंने कहा कि छात्र नरेन्द्र मोदी सरकार की प्राथमिकता हैं।

उत्तर प्रदेश के संभल में संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को राज्य परिवहन निगम की दो बसों को नुकसान पहुंचाया।

मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर भारत की तुलना दूसरे देशों के साथ करने से इनकार करते हुए अमेरिका ने कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और वहां धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकार जैसे विषयों पर चिंताओं के समाधान के लिए संस्थाएं हैं।

भारत और अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग प्रगाढ़ करने, रक्षा व्यापार बढ़ाने, शांतिपूर्ण हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए जापान जैसे समान समझ वाले देशों के साथ समन्वय बढ़ाने और आंतकवाद के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के लिए सहमत हो गए हैं।

विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी रहने से बृहस्पतिवार को दोपहर तक शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गये। दोपहर तक बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 140 अंक उछलकर 41,698.43 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।

भारत ने अमेरिका के साथ बेहतर संबंधों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में एच- 1बी वीजा धारकों के योगदान की सराहना की है। 

Web Title: TOP NEWS- Opposition of CAA, long queues of vehicles on Delhi-Gurgaon road, uproar across the country, Section-144 implemented in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे