Top news 25 sep- मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त, दो दलित बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला, उन्नाव बलात्कार पीड़िता को एम्स से छुट्टी

By भाषा | Updated: September 25, 2019 15:26 IST2019-09-25T15:25:11+5:302019-09-25T15:26:08+5:30

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में बुधवार को पंचायत भवन के सामने शौच करने के आरोप में दो दलित बच्चों को दो लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला।

Top news- Mig 21 crashed, beaten to death two Dalit children, Unnao rape victim discharged from AIIMS | Top news 25 sep- मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त, दो दलित बच्चों को पीट-पीटकर मार डाला, उन्नाव बलात्कार पीड़िता को एम्स से छुट्टी

राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारतीय सुरक्षा बल हर स्थिति का सामना करने को तैयार है।

Highlightsहरियाणा के जींद में एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में नौ युवकों की मौत हो गई। ये युवक सेना भर्ती परीक्षा में भाग लेने के बाद लौट रहे थे। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग 21 प्रशिक्षण विमान बुधवार को ग्वालियर एयरबेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बुधवार को दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में बुधवार को पंचायत भवन के सामने शौच करने के आरोप में दो दलित बच्चों को दो लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला।

हरियाणा के जींद में एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में नौ युवकों की मौत हो गई। ये युवक सेना भर्ती परीक्षा में भाग लेने के बाद लौट रहे थे।

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग 21 प्रशिक्षण विमान बुधवार को ग्वालियर एयरबेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्नाव बलात्कार पीड़िता को दिल्ली के एम्स अस्पताल से बुधवार को छुट्टी दे दी गई, जहां वह सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद भर्ती थीं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कई शहरों में मंगलवार को आए 5.8 तीव्रता के भूकम्प के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 30 हो गई।

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय छात्रा को, उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

बालाकोट के फिर सक्रिय होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारतीय सुरक्षा बल हर स्थिति का सामना करने को तैयार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस और विश्व के अन्य नेताओं के साथ गांधी सौर पार्क और गांधी शांति उद्यान का यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में उद्घाटन किया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से नहीं, लेकिन उसे ‘‘टेररिस्तान’’ से बात करने में समस्या है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे से निपटने के लिये एक पूरे के पूरे आतंकी उद्योग का निर्माण किया है।

विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू बुधवार को यहां पहले दौर में मिली हार के बाद कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं जबकि बी साईं प्रणीत पुरुष एकल के शुरुआती मुकाबले में रिटायर्ड हर्ट हो गये।

भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टीम के लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन से वह काफी नर्वस हो गयी थी लेकिन गेंदबाजों ने चुनौती से निपटकर जीत दिलायी।

सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन की प्रभावी निगरानी के लिये एक विशेष इकाई बनाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिये देश की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बुधवार को सात प्रतिशत से घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया। 

Web Title: Top news- Mig 21 crashed, beaten to death two Dalit children, Unnao rape victim discharged from AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे