Top News:हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.4°C पहुंचा, दोपहर तीन बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: December 29, 2019 15:38 IST2019-12-29T15:36:30+5:302019-12-29T15:38:20+5:30
दिल्ली लीड मौसम दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप जारी, शीतलहर बरकरार रहने का अनुमान नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भयंकर शीतलहर के साथ कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप जारी है। रविवार को सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार के न्यूनतम तापमान से एक डिग्री अधिक है।

Top News:हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, दोपहर तीन बजे तक के मुख्य समाचार
रविवार को अपराह्न तीन बजे तक भाषा से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-
मोदी युवा अराजकता, अस्थिरता को नहीं पसंद करते हैं युवा : मोदी नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि नई पीढ़ी को अराजकता पसंद नहीं है और आने वाला दशक निश्चित तौर पर युवाओं और उनके सामर्थ्य के साथ देश के विकास का दशक होगा।
सोरेन शपथ सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने रविवार को झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
दिल्ली लीड मौसम दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप जारी, शीतलहर बरकरार रहने का अनुमान नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भयंकर शीतलहर के साथ कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप जारी है। रविवार को सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार के न्यूनतम तापमान से एक डिग्री अधिक है।
सीआरपीएफ शाह केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों के परिवारों की देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार : अमित शाह नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार देश की रक्षा करने वाले केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों के परिवारों की देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाजपा चुनाव टिकट दिल्ली चुनाव के लिए ‘लोकतांत्रिक तरीके’ से होगा टिकटों का बंटवारा : भाजपा नयी दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट बंटवारे को लेकर “पूरी तरह लोकतांत्रिक” प्रक्रिया अपना रही है और सभी पात्र नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को टिकट के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी।
कर्नाटक लीड संत निधन पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामीजी का निधन बेंगलुरु : कर्नाटक के उडुपी स्थित पेजावर मठ के प्रमुख श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी का रविवार को निधन हो गया। मठ के सूत्रों ने बताया कि वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
अमेरिका नागरिकता प्रदर्शन भारतीय-अमेरिकियों ने वाशिंगटन में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया वाशिंगटन : भारतीय-अमेरिकियों का एक समूह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए यहां भारतीय दूतावास के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्रित हुआ।
खेल बीसीसीआई टकराव रंगास्वामी, गायकवाड़ के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत ‘अप्रासंगिक’ नयी दिल्ली : बीसीसीआई के आचरण अधिकारी डीके जैन ने पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य शांता रंगास्वामी और अंशुमान गायकवाड़ के खिलाफ दायर हितों के टकराव की शिकायत को अप्रासंगिक करार दिया जबकि कपिल देव के मामले पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ।
वर्ष बाजार सोने के निवेशकों ने काटी चांदी, शेयरों ने भी किया मालामाल, अगला साल अच्छा रहने की उम्मीद नयी दिल्ली : सोने में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए 2019 अच्छा साल रहा है। वहीं शेयर बाजार निवेशक भी इस साल अच्छी कमाई करने में सफल रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सरकार ने आगामी बजट में भी सुधारों को आगे बढ़ाया तो निश्चित रूप से अगले साल भी शेयर बाजार के निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अर्थव्यवस्था विशेषज्ञ आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिये पूंजीगत खर्च बढ़ाने, राजस्व घाटा शून्य पर लाने की जरूरत : विशेषज्ञ नयी दिल्ली : आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा आर्थिक सुस्ती के दौर में सरकार को अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिये पूंजीगत खर्च बढ़ाने की जरूरत है। उनका मानना है कि राजकोषीय घाटा बढ़ने की कीमत पर भी यदि पूंजीगत खर्च बढ़ता है तो इसे बढ़ाया जाना चाहिये लेकिन राजस्व घाटे को नियंत्रित रखते हुये ‘शून्य’ पर लाने के प्रयास होने चाहिये।