Top news- नड्डा से मिले हरियाणा के पांच निर्दलीय विधायक, शिवसेना ने भाजपा पर हमला किया

By भाषा | Updated: October 25, 2019 14:46 IST2019-10-25T14:46:06+5:302019-10-25T14:46:06+5:30

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रभारी अनिल जैन के साथ पांच निर्दलीय विधायकों ने सरकार गठन के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से शुक्रवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात की।

Top news- Five independent MLAs from Haryana met with Nadda, Shiv Sena attacked BJP | Top news- नड्डा से मिले हरियाणा के पांच निर्दलीय विधायक, शिवसेना ने भाजपा पर हमला किया

मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रातुल पुरी की न्यायिक हिरासत की अवधि दो नवंबर तक बढ़ा दी है।

Highlightsशहरों में 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक भवन निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।कोच्चि के मरदु फ्लैट मालिकों को अंतरिम क्षतिपूर्ति के तौर पर 25 लाख रुपये दे।

भाषा की अलग-अलग फाइलों से शुक्रवार को अपराह्न दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रभारी अनिल जैन के साथ पांच निर्दलीय विधायकों ने सरकार गठन के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से शुक्रवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात की।

दिवाली से पहले हवा की गुणवत्ता ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में पहुंचने पर उच्चतम न्यायालय द्वारा अधिकृत संस्था ईपीसीए ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी तथा आस-पास के उपनगरीय शहरों में 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक भवन निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केरल सरकार से कहा कि वह कोच्चि के मरदु फ्लैट मालिकों को अंतरिम क्षतिपूर्ति के तौर पर 25 लाख रुपये दे।

दिल्ली की एक अदालत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रातुल पुरी की न्यायिक हिरासत की अवधि दो नवंबर तक बढ़ा दी है।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम के एक दिन बाद शिवसेना ने चुनाव में उम्मीद से कम प्रदर्शन करने वाली भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कोई ‘‘महा जनादेश’’ नहीं है और यह परिणाम वास्तव में उन लोगों के लिए सबक है, जो ‘‘सत्ता के घमंड में चूर’’ थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई के निकट हाल में हुई दूसरी चीन-भारत औपचारिक शिखर वार्ता के वास्ते की गई ‘‘उत्कृष्ट व्यवस्था’’ के लिए तमिलनाडु सरकार एवं राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की सराहना की।

उच्चतम न्यायालय ने देश की सभी मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं को प्रवेश देने के अनुरोध संबंधी जनहित याचिका पर शुक्रवार को केंद्र सरकार से जवाब मांगा।

देश की सत्ता का केंद्र मानी जाने वाली रायसीना पहाड़ी के आसपास के सरकारी भवनों और संसद भवन (सेंट्रल विस्टा) के नवीनीकरण की परियोजना के परामर्शदाता के तौर पर अहमदाबाद की ‘एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग ऐंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ को चुना गया है।

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से भूषण पावर एंड स्टील की परिसंपत्तियां जब्त करने के मामले में बातचीत कर आम सहमति पर पहुंचने का निर्देश दिया।

पाकिस्तान ने अगले सप्ताह देश में व्यापक स्तर पर किए जा रहे प्रदर्शन को कमजोर करने के लिए फजल-उर रहमान के नेतृत्व वाले जेयूआई-एफ से संबद्ध एक छोटे संगठन को प्रतिबंधित कर दिया है।

अमेरिका ने गुरुवार को भारत से कश्मीर में राजनीतिक और आर्थिक स्थिति सामान्य करने का ‘‘खाका’’ पेश करने और जल्द से जल्द राजनीतिक बंदियों को रिहा करने की इच्छा जताई है।

ओलंपियन के टी इरफान सातवें विश्व सैन्य खेलों में कांस्य पदक से चूक गए और 20 किलोमीटर पैदलचाल में चौथे स्थान पर रहे।

क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये संजू सैमसन को भारतीय टीम में शामिल किये जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि इसका लंबे समय से इंतजार था। 

Web Title: Top news- Five independent MLAs from Haryana met with Nadda, Shiv Sena attacked BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे