Top Evening news: लद्दाख में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प, देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर हुए 343091

By भाषा | Updated: June 16, 2020 19:32 IST2020-06-16T19:32:45+5:302020-06-16T19:32:45+5:30

लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ''हिंसक टकराव'' के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। सेना ने यह जानकारी दी।

Top Evening news: Violent clashes between Indo-Chinese soldiers in Ladakh, Covid-19 cases in the country increased to 343091 | Top Evening news: लद्दाख में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प, देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर हुए 343091

सांस लेने में दिक्कत और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन वेंटिलेटर पर हैं।

Highlightsगलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी, दो जवान शहीद देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,43,091, मृतक संख्या 9,900 हुई

नयी दिल्ली: भाषा की अलग-अलग फाइलों से शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं :-

दि34 भारत चीन सीमा लीड टकराव गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी, दो जवान शहीद नयी दिल्लीः लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ''हिंसक टकराव'' के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। सेना ने यह जानकारी दी।

दि49 वायरस मोदी प्रारंभिक उद्बोधन कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई सहयोगात्मक संघवाद का बेहतरीन उदाहरण :प्रधानमंत्री नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई सहयोगात्मक संघवाद का बेहतरीन उदाहरण है जिसमें केंद्र और राज्य मिलकर घातक वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं।

दि12 वायरस लीड मामले देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,43,091, मृतक संख्या 9,900 हुई नयी दिल्लीः भारत में कोविड-19 के 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए। वहीं 380 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या 9,900 हो गई।

दि8 वायरस राहुल गुजरात कोरोना संकट के समय ‘गुजरात मॉडल’ बेनकाब हुआ: राहुल नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में कोविड-19 के मामलों में दूसरे राज्यों के मुकाबले मृत्यु दर ज्यादा होने को लेकर मंगलवार को दावा किया कि संकट के इस समय में ‘गुजरात मॉडल’ बेनकाब हो गया है।

प्रादे13उप्र टंडन स्वास्थ्य मप्र के राज्यपाल लाल जी टंडन वेंटिलेटर पर लखनऊः सांस लेने में दिक्कत और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन वेंटिलेटर पर हैं।

प्रादे4 कश्मीर भूकंप जम्मू-कश्मीर में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके, तीन दिन में तीसरी बार आया भूकंप जम्मूः जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई।

वि31 ब्रिटेन वायरस लीड टीका ब्रिटेन ने वायरस के नये टीके का मनुष्य पर परीक्षण शुरू किया लंदनः इंपीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित कोरोना वायरस के एक टीके का इस सप्ताह क्लीनिकल अनुसंधानकर्ताओं ने मनुष्य पर परीक्षण शुरू कर दिया है।

वि20 वायरस चीन बीजिंग में कोविड-19 के 106 मामले, करीब 90 हजार लोगों की जांच जारी बीजिंगः बीजिंग में कोविड-19 के मामले बढ़कर 106 हो गए हैं। यह जानकारी मंगलवार को महानगर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी और साथ ही कहा कि चीन की राजधानी में स्थिति ‘‘काफी विकट’’ है जहां अधिकारियों ने प्रसार रोकने के लिए कई उपाय किए हैं और करीब 90 हजार लोगों की जांच जारी है।

वि15 वायरस मानव एंटीबॉडी कोविड-19 से बचाव के लिये मानव एंटीबॉडी की खोज वाशिंगटनः वैज्ञानिकों ने कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके लोगों के रक्त से एंटीबॉडी की खोज की है, जिसका पशुओं और मानव कोशिकाओं पर परीक्षण किये जाने पर यह सार्स-कोव-2 से बचाव में बहुत कारगर साबित हुई हैं।

अर्थ18 अग्रिम कर प्राप्ति सकल प्रत्यक्ष कर वसूली पहली तिमाही में 15 जून तक 31 प्रतिशत घटी मुंबईः चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 15 जून तक सकल प्रत्यक्ष कर वसूली में 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसमें भी अग्रिम कर के रूप में कार्पोरेट कर की प्राप्ति 79 प्रतिशत घटी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अर्थ4 पेट्रोल- एटीएफ वृद्धि पेट्रोल का दाम 47 पैसे, डीजल का 93 पैसे प्रति लीटर, एटीएफ का दाम 16.3 प्रतिशत बढ़ा नयी दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और दूसरे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में हो रही वृद्धि का असर अब घरेलू बाजार में साफ दिखने लगा है। पिछले दस दिन से तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा रही हैं। मंगलवार को पेट्रोल का दाम 47 पैसे और डीजल का दाम 93 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया। यही नहीं एटीएफ यानी विमान ईंधन के दाम में भी मंगलवार को 16.3 प्रतिशत की वृद्धि की गई। 

Web Title: Top Evening news: Violent clashes between Indo-Chinese soldiers in Ladakh, Covid-19 cases in the country increased to 343091

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे