Top Evening News: शाह ने कहा-सीएए पर विपक्ष के झूठ ने देश में अराजकता पैदा की, PM मोदी और ममता बनर्जी से की मुलाकात

By भाषा | Updated: January 11, 2020 18:37 IST2020-01-11T18:37:55+5:302020-01-11T18:37:55+5:30

थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) का पद सृजित करने को तीनों सैन्य बलों के एकीकरण की दिशा में ‘बहुत बड़ा कदम’ बताया और कहा कि सेना इसकी सफलता सुनिश्चित करेगी।

Top Evening News: Shah said: Opposition's lie on CAA created chaos in the country, PM Modi and Mamata Banerjee meet | Top Evening News: शाह ने कहा-सीएए पर विपक्ष के झूठ ने देश में अराजकता पैदा की, PM मोदी और ममता बनर्जी से की मुलाकात

ईरान यूक्रेन विमान तीसरी लीड हादसा ईरान ने कहा, 'अनजाने में' यूक्रेन के विमान को मार गिराया गया

Highlightsसीएए पर विपक्ष के झूठ ने देश में अराजकता पैदा कीराजभवन में प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात हुई

शनिवार शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

-नरवणे लीड सीडीएस सीडीएस की नियुक्ति सैन्य बलों के एकीकरण की दिशा में ‘बहुत बड़ा कदम’ : सेना प्रमुख नयी दिल्ली, थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) का पद सृजित करने को तीनों सैन्य बलों के एकीकरण की दिशा में ‘बहुत बड़ा कदम’ बताया और कहा कि सेना इसकी सफलता सुनिश्चित करेगी।

-अदालत लीड छपाक उच्च न्यायालय ने ‘छपाक’ के निर्माताओं से कहा : फिल्म में सहयोग के लिए पीड़िता के वकील को श्रेय दें नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने दीपिका पदुकोण अभिनीत ‘छपाक’ फिल्म के निर्माताओं को निर्देश दिया है कि वे तेजाब हमला पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वकील को फिल्म में सहयोग देने के लिए श्रेय दें।

-गुजरात लीड शाह सीएए पर विपक्ष के झूठ ने देश में अराजकता पैदा की : अमित शाह गांधीनगर (गुजरात), केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर विपक्ष द्वारा फैलाए गए ‘‘झूठ’’ ने देश में अराजकता पैदा की है।

-बंगाल मोदी ममता राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात हुई कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को यहां राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब शहर भर में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन जारी हैं।

- नोएडा गौरव हत्याकांड गौरव चंदेल हत्याकांड: थाना प्रभारी मनोज पाठक समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित नोएडा, नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की कथित लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और एक अन्य को लाइन हाजिर किया गया है।

- ईरान यूक्रेन विमान तीसरी लीड हादसा ईरान ने कहा, 'अनजाने में' यूक्रेन के विमान को मार गिराया गया तेहरान, ईरान ने शनिवार को कहा कि उसने ‘अनजाने में’ यूक्रेन के विमान को मार गिराया था, जिससे उसमें सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी।

-पाक विस्फोट लीड इमरान क्वेटा मस्जिद धमाके की आईएसआईएस ने ली जिम्मेदारी, इमरान ने मांगी तत्काल रिपोर्ट इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जुमे की नमाज के दौरान क्वेटा की एक मस्जिद में हुए विस्फोट पर शनिवार को तत्काल रिपोर्ट मांगी और इस घटना को निंदनीय “कायराना आतंकवादी हमला” करार दिया है।

खेल9 खेल भारत रैंकिंग टी20 में राहुल शीर्ष भारतीय बल्लेबाज, कोहली भी आगे बढ़े दुबई, भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल शनिवार को जारी आईसीसी की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर बरकरार हैं जबकि कप्तान विराट कोहली एक स्थान के फायदे से नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

खेल7 खेल लारेस तेंदुलकर तेंदुलकर पिछले दो दशक में सर्वश्रेष्ठ लारेस खेल लम्हे की दौड़ में लंदन, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित 20 दावेदार 2000 से 2020 तक के सर्वश्रेष्ठ लारेस खेल लम्हे की दौड़ में शामिल हैं।

अर्थ1 आरबीआई यूपीआई अब यूपीआई के जरिये भी कर सकेंगे स्वत: आवर्ती भुगतान नयी दिल्ली, रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के मद्देनजर अब यूपीआई के जरिये भी स्वत: आवर्ती (रेकरिंग) भुगतान करने की सुविधा प्रदान कर दी है।

अर्थ5 पेट्रोलियम प्रधान कच्चा तेल की कीमतों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं: प्रधान कोलकाता, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के कारण कच्चा तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। 

Web Title: Top Evening News: Shah said: Opposition's lie on CAA created chaos in the country, PM Modi and Mamata Banerjee meet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे