Top Evening News: देशभर में कोविड-19 के मामले 2.86 लाख से ज्यादा, पेट्रोल के दामों में लगातार पांचवें दिन तेजी, पढ़े बड़ी खबरें
By भाषा | Updated: June 11, 2020 19:28 IST2020-06-11T19:23:32+5:302020-06-11T19:28:42+5:30
11 जून, गुरुवार की शाम 6 बजे तक की देश और दुनिया के अलावा खेल जगत की सभी बड़ी खबरें एक जगह पर पढ़े...

एक जगह पर पढ़ें देश-दुनिया की सभी खबरें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली। भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामलों में सर्वाधिक बढ़ोतरी देखी गई और देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 2.86 लाख से ज्यादा हो गई। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने के लिए कोविड-19 संकट को अवसर में बदला जाना चाहिए। पढ़े द'भाषा' की विभिन्न फाइलों से गुरुवार शाम साढ़े छह बजे तक जारी प्रमुख खबरें..
कोविड-19: भारत में एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले, कुल मामले 2,86,579 पर पहुंचे
देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले सामने आए तथा 357 लोगों की मौत हुई। इसके साथ बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले हो गए तथा कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 एक अवसर, यह साहसिक फैसलों, निवेश का समय : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने के लिए कोविड-19 संकट को अवसर में बदला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह साहसिक निर्णय लेने और निवेश का समय है।
ईंधन के दामों में लगातार पांचवें दिन तेजी, पेट्रोल-डीजल 60 पैसे प्रति लीटर महंगा
पेट्रोल और डीजल के दामों में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन तेजी देखी गई। इनके दाम 60 पैसे प्रति लीटर बढ़ गये।
एनआईआरएफ रैंकिंग : आईआईटी मद्रास को प्रथम स्थान
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की साल 2020 की रैकिंग में सम्पूर्ण संस्थान (ओवरआल) श्रेणी में आईआईटी मद्रास को प्रथम, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को द्वितीय और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने पूर्वी लद्दाख विवाद पर राहुल गांधी के बयान की आलोचना की
सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त अधिकारियों के एक समूह ने लद्दाख सीमा विवाद से निपटने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार की आलोचना किए जाने को 'अवांछनीय एवं निंदनीय' करार दिया है।
लद्दाख सीमा पर तनाव घटाने के लिये कार्य कर रहे हैं चीन और भारत : चीनी विदेश मंत्रालय
चीन और भारत हाल ही में अपनी राजनयिक और सैन्य स्तर की वार्ता में बनी आम सहमति के आधार पर सीमा पर तनाव घटाने के लिये कार्य कर रहे हैं तथा इस मुद्दे का उचित तरीके से समाधान कर रहे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह कहा।
उपयुक्त पीपीई चिकित्सकों, नर्सों में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में प्रभावी हैं: अध्ययन
कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने में अग्रिम भूमिका निभा रहे स्वास्थ्यसेवा पेशेवर यदि उपयुक्त व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) का उपयोग करते हैं, तो उन्हें संक्रमित होने से बचाया जा सकता है।
पाकिस्तान ने पिछले 20 महीने में दो मुख्य, 11 संबद्ध संगठनों को प्रतिबंधित किया : मंत्री
पाकिस्तान के गृह मंत्री एजाज शाह ने कहा है कि पिछले 20 महीने में दो मुख्य और 11 संबद्ध संगठनों को प्रतिबंधित किया गया और उनकी 976 चल एवं अचल संपत्तियों को जब्त किया गया।
पीएमएल-एन प्रमुख शहबाज शरीफ कोरोना वायरस से संक्रमित
पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उधर, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 119,536 हो गई है।
भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर 'बहुत चिंतित' है अमेरिका : ट्रम्प प्रशासन के अधिकारी ने कहा
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने भारत को सभी धर्मों के लिए ऐतिहासिक रूप से काफी सहिष्णु, सम्मानपूर्वक देश बताते हुए कहा कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के सदंर्भ में जो भी हो रहा है उसे लेकर अमेरिका 'बहुत चिंतित' है।
गांगुली ने राज्य संघों से कहा, खाली स्टेडियमों में हो सकता है आईपीएल
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिए हैं इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन खाली स्टेडियमों में किया जा सकता है और कहा है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद इस निलंबित प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिये सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।