मनरेगाः PM मोदी पर राहुल गांधी का कटाक्ष, प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ 'अम्फान', यहां पढ़ें शाम 6 बजे तक की बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: May 18, 2020 19:11 IST2020-05-18T19:07:18+5:302020-05-18T19:11:19+5:30

कोविड-19 और चक्रवात ‘अम्फान’ की ‘‘दोहरी चुनौतियों’’ का सामना करने के लिए एनडीआरएफ ने अपनी टीम की संख्या 20 और बढ़ाकर 37 कर ली है।

Top Evening News: Rahul Gandhi's sarcasm on MNREGA PM Modi, 'Amfan' turned into a severe cyclonic storm, read here big news till 6 pm | मनरेगाः PM मोदी पर राहुल गांधी का कटाक्ष, प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ 'अम्फान', यहां पढ़ें शाम 6 बजे तक की बड़ी खबरें

चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ ‘अम्फान’

Highlights राज्य लॉकडाउन 4.0 के दिशानिर्देशों में बदलाव नहीं कर सकते हैं: मंत्रालयएक दिन में सर्वाधिक 5,242 मामले सामने आए

नई दिल्ली: ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से सोमवार की शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैः-

दि18 लॉकडाउन मंत्रालय दिशा-निर्देश राज्य लॉकडाउन 4.0 के दिशानिर्देशों में बदलाव नहीं कर सकते हैं: मंत्रालय नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश को 31 मई तक लागू देशव्यापी लॉकडाउन के लिए जारी दिशा-निर्देशों में ढील देने की अनुमति नहीं है।

दि41 चक्रवात एनडीआरएफ चक्रवात ‘अम्फान’, कोविड-19 की दोहरी चुनौती का मुकाबला करेगी एनडीआरएफ की 37 टीम : डीजी नयी दिल्ली: कोविड-19 और चक्रवात ‘अम्फान’ की ‘‘दोहरी चुनौतियों’’ का सामना करने के लिए एनडीआरएफ ने अपनी टीम की संख्या 20 और बढ़ाकर 37 कर ली है।

दि5 वायरस मामले कोविड-19 : एक दिन में सर्वाधिक 5,242 मामले सामने आए, कुल मामले 96,169 हुए नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या सोमवार को 3,029 हो गई और संक्रमण के कुल मामले 96,169 पर पहुंच गए । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हुई और रिकॉर्ड 5,242 मामले सामने आए।

अर्थ37 शेयर बंद सेंसेक्स ने लगाया 1,069 अंक का गोता, बैंक, वाहन कंपनियों के शेयर टूटे मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 1,069 अंक का गोता लगा गया। विशेषज्ञों के अनुसार कोविड19 से जुड़ी सार्वजनिक पाबंदियों की अवधि बढ़ा जाने तथा सरकार के वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज से घरेलू निवेशकों में अभी भरोसा न जगाने से बाजार का उत्साह ठंडा रहा।

दि14 पैकेज लीड कांग्रेस चिदंबरम सरकार 10 लाख करोड़ रुपये के राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करे : चिदंबरम नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सरकार की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज पर निराशा जताते हुए सोमवार को कहा कि सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए और 10 लाख करोड़ रुपये के राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।

दि34 राहुल मोदी मनरेगा प्रधानमंत्री पर राहुल का कटाक्ष: मनरेगा की दूरदर्शिता समझने और बढ़ावा देने के लिए आभार नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी टिप्पणी को लेकर सोमवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनरेगा की दूरदर्शिता समझने एवं इसे बढ़ावा देने के लिए वह प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

प्रादे101 बंगाल लॉकडाउन ममता पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया गया कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।

प्रादे66 प्रचंड चक्रवात अम्फान प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ ‘अम्फान’, ओडिशा ने लोगों को निकालना शुरू किया भुवनेश्वर: चक्रवात ‘अम्फान’ सोमवार को प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और वह उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ सकता है तथा 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तटों से टकरा सकता है।

वि22 पाकिस्तान राजनयिक तलब पाकिस्तान ने ‘संघर्षविराम उल्लंघन’ पर भारत के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने सोमवार को यहां भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और भारतीय बलों द्वारा नियंत्रण रेखा पर कथित संर्घषविराम उल्लंघन करने पर विरोध जताया।

वि3 अमेरिका ट्रंप ओबामा ओबामा बेहद अयोग्य राष्ट्रपति थेः ट्रंप वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को रविवार को ‘बेहद अयोग्य ’राष्ट्रपति बताया।

अर्थ35 आंध्र गैस रिसाव एलजी पॉलिमर्स को विशाखापत्तनम में उसी जगह, पहले की तरह नहीं चलने दिया जाएगा: जगन रेड्डी अमरावती (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को संकेत दिया कि विशाखापत्तनम में एलजी पॉलिमर संयंत्र में हाल में गैस लीक की घटना के बाद अब उसे वहां पहले की तरह कार्य करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

खेल1 खेल लॉकडाउन बीसीसीआई अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग शिविर नहीं: बीसीसीआई नयी दिल्ली: खेल परिसर और स्टेडियम खोलने की स्वीकृति मिलने के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग शिविर आयोजन करने की कोई योजना नहीं है लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में वह राज्य संघों के साथ मिलकर स्थानीय स्तर पर अभ्यास शुरू करेगा। 

Web Title: Top Evening News: Rahul Gandhi's sarcasm on MNREGA PM Modi, 'Amfan' turned into a severe cyclonic storm, read here big news till 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे