पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, एक दिन में सामने आए कोरोना के 69921 मामले, यहां पढ़ें दिनभर की खबरें

By भाषा | Updated: September 1, 2020 18:59 IST2020-09-01T18:58:31+5:302020-09-01T18:59:53+5:30

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई। वहीं, अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या मंगलवार को 28,39,882 हो गई।

Top Evening News: Former President Pranab Mukherjee cremated with state honor, top headline here | पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, एक दिन में सामने आए कोरोना के 69921 मामले, यहां पढ़ें दिनभर की खबरें

पूर्व नौकरशाह राजीव कुमार ने मंगलवार को नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया।

Highlightsपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली: सोमवार को शाम छह बजे तक भाषा से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि43 मुखर्जी लीड अंतिम संस्कार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार नयी दिल्ली, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मंगलवार दोपहर दिल्ली के लोधी रोड विद्युत शव दाह गृह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

दि47 वायरस दूसरी लीड मामले देश में कोविड-19 के 69,921 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हुई नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई। वहीं, अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या मंगलवार को 28,39,882 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

दि41 वायरस दिल्ली उच्च न्यायालय सुनवाई दिल्ली उच्च न्यायालय में पांच महीने बाद अदालत कक्षों में सुनवाई, वकीलों की मिली-जुली प्रतिक्रिया नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय में पांच महीने बाद मंगलवार को अदालत कक्षों में सुनवाई होने पर वकीलों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कई वकीलों ने अदालत से अपील की है कि उनके मामलों पर सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये की जाए।

दि38 ईसी राजीव कुमार राजीव कुमार बने नए चुनाव आयुक्त नयी दिल्ली, पूर्व नौकरशाह राजीव कुमार ने मंगलवार को नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया।

दि37 रेल स्पेशल ट्रेन और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना, राज्यों से विचार-विमर्श किया जा रहा: रेल मंत्रालय नयी दिल्ली, रेलवे अधिक मांग वाले क्षेत्रों में यात्रियों का आवागमन सुगम करने के लिए और अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है जिसके लिए राज्य सरकारों से सहमति मांगी जा रही है।

दि34 कांग्रेस राहुल अर्थव्यवस्था अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी: राहुल नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी और उसके बाद से एक के बाद एक गलत नीतियां अपनाई गईं।

दि31 शिक्षा जेईई परीक्षा सख्त ऐहतियाती कदमों के बीच शुरू हुई जेईई मुख्य प्रवेश परीक्षा नयी दिल्ली, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी और सख्त ऐहतियाती कदमों के बीच मंगलवार को इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) - मेन्स का आयोजन शुरू हुआ।

दि59 दिल्ली कैब लीड हड़ताल दिल्ली: ओला और उबर कैब चालकों की हड़ताल का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा नयी दिल्ली, ओला और उबर कैब चालकों द्वारा मंगलवार को बुलाई गई हड़ताल का कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि यात्रियों ने कहा कि उन्हें कैब बुक करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।

प्रादे29 उप्र अदालत लीड कफील डॉक्टर कफील खान की रासुका के तहत हिरासत रद्द, तत्काल रिहाई का आदेश प्रयागराज, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने डॉक्टर कफील खान की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत हिरासत मंगलवार को रद्द कर दी और उन्हें तत्काल प्रभाव से रिहा किए जाने का आदेश पारित किया।

प्रादे60 महाराष्ट्र सुशांत ईडी आर्या होटल कारोबारी गौरव आर्या से ईडी ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की मुंबई, होटल मालिक गौरव आर्या मंगलवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित धनशोधन मामले में बयान दर्ज कराने यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे।

वि20 अमेरिका वायरस एस्‍ट्राजेनेका टीका ‘एस्ट्राजेनेका’ का कोविड-19 टीका परीक्षण के तीसरे चरण में पहुंचा वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ‘एस्‍ट्राजेनेका’ द्वारा विकसित टीका परीक्षण के तीसरे चरण में पहुंच गया है और यह अंतिम मंजूरी मिलने के करीब है।

वि24 अमेरिका लीड चीन अमेरिका की रणनीति चीन को हर मोर्चे पर पीछे धकेलने की: उप विदेश मंत्री वाशिंगटन, एक अमेरिकी राजनयिक ने सोमवार को कहा कि चीन अपने हितों के हर मोर्चे पर लड़ाई तेज कर रहा है, इसलिए अमेरिका की रणनीति भारत के गलवान घाटी पर संप्रभुता के दावे सहित सभी मोर्चों पर चीन को पीछे धकेलने की है।

खेल26 खेल आईपीएल लीड सीएसके सीएसके दल के सभी 13 सदस्य कोविड जांच में नेगेटिव: सीएसके सीईओ नयी दिल्ली, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दल के सभी 13 सदस्य कोविड-19 के नवीनतम परीक्षण में नेगेटिव आए हैं। इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के सीईओ केएस विश्वनाथन ने मंगलवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।

अर्थ43 लीड शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 273 अंक चढ़ा मुंबई, बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को फिर तेजी लौटी। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स 273 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। भारती एयरटेल, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी। 

Web Title: Top Evening News: Former President Pranab Mukherjee cremated with state honor, top headline here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे