Top Evening News: दिल्ली की भीषण ठंड ने तोड़ा 119 साल का रिकॉर्ड, अजित पवार बने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: December 30, 2019 18:51 IST2019-12-30T18:51:22+5:302019-12-30T18:51:48+5:30

सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाके भीषण कोहरे की गिरफ्त में रहे जहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और कम दृश्यता के कारण ट्रेन एवं विमान सेवाएं प्रभावित रहने से हजारों लोग फंसे रहे।

Top Evening News: Delhi's severe cold breaks 119-year record, Ajit Pawar becomes Deputy Chief Minister of Maharashtra | Top Evening News: दिल्ली की भीषण ठंड ने तोड़ा 119 साल का रिकॉर्ड, अजित पवार बने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री

Top Evening News: दिल्ली की भीषण ठंड ने तोड़ा 119 साल का रिकॉर्ड, अजित पवार बने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री

Highlightsमौसम दिल्ली और आस-पास के इलाके घने कोहरे की गिरफ्त मेंमौसम विभाग ने जताया दिल्ली का सबसे सर्द दिन रहने का अनुमान नयी दिल्ली

 सोमवार शाम 6.30 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

-दिल्ली दूसरीलीड मौसम दिल्ली और आस-पास के इलाके घने कोहरे की गिरफ्त में , ग्रेटर नोएडा में हादसे में छह लोगों की मौत नयी दिल्ली : सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाके भीषण कोहरे की गिरफ्त में रहे जहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और कम दृश्यता के कारण ट्रेन एवं विमान सेवाएं प्रभावित रहने से हजारों लोग फंसे रहे।

-दिल्ली ठंड दिन पिछले 119 वर्षों में सोमवार : मौसम विभाग ने जताया दिल्ली का सबसे सर्द दिन रहने का अनुमान नयी दिल्ली, पिछले 119 साल में सोमवार को दिल्ली में दिसंबर का सबसे सर्द दिन रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

-महाराष्ट्र लीड मंत्रालय महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, अजित पवार बने उप मुख्यमंत्री मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को 26 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री शामिल करते हुए अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया।

- प्रियंका लीड सीआरपीएफ प्रियंका गांधी ने तोड़ा सुरक्षा प्रोटोकॉल, अधिकारियों से नहीं हुई कोई चूक: सीआरपीएफ नयी दिल्ली: सीआरपीएफ ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ के हालिया दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं हुई। साथ ही बल ने प्रियंका गांधी को स्कूटर पर पीछे बैठकर यात्रा करके सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का दोषी भी ठहराया।

- नागरिकता नहटौर प्राथमिकी नहटौर में मारे गए दो व्यक्तियों के परिजनों की तहरीर पूर्व में दर्ज प्राथमिकी के साथ संलग्न बिजनौर : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान नहटौर में हिंसा में जान गंवाने वाले दो व्यक्तियों में से एक के पिता ने रविवार की रात चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इससे पहले, अन्य मृतक का भाई छह पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दे चुका है।

-तेलंगाना मामला भागवत कांग्रेस नेता ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैदराबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी हनुमंत राव ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि संघ नेता ने यह कहकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है कि सभी 130 करोड़ भारतीय ‘‘हिंदू’’ हैं।

-सीबीआई फातिमा सीबीआई ने आईआईटी की छात्रा फातिमा की मौत मामले में जांच का जिम्मा संभाला नयी दिल्ली: सीबीआई ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) की छात्रा फातिमा लतीफ की मौत से जुड़े मामले में जांच का जिम्मा संभाल लिया है । अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

-स्टेट बैंक ब्याज भारतीय स्टेट बैंक ने कर्जों के लिए मानक ब्याज में 0.25 प्रतिशत की कमी की मुंबई : देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कर्ज के लिए बाह्य मानकों पर आधारित अपनी ब्याज दर (ईबीआर) को 0.25 प्रतिशत कम कर 7.80 प्रतिशत करने की सोमवार को घोषणा की।

-खेल विजडन कोहली कोहली विजडन की दशक की टी20 टीम में, धोनी को नहीं मिली जगह लंदन: भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन ने दशक की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी इस टीम में जगह नहीं बना पाये।

-खेल आईओए राष्ट्रमंडल निशानेबाजी 2026 या 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की दावेदारी करेगा आईओए, बर्मिंघम खेलों के लिए टीम भेजेगा नयी दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सोमवार को कहा कि वह 2026 या 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करेगा। 

Web Title: Top Evening News: Delhi's severe cold breaks 119-year record, Ajit Pawar becomes Deputy Chief Minister of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे