उच्चतम न्यायालय ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में अपने 2017 के फैसले पर पुनर्विचार के लिये चौथे मुजरिम अक्षय कुमार सिंह की याचिका बुधवार को खारिज कर दी। इस मामले में तीन अन्य मुजरिमों की पुनर्विचार याचिका न्यायालय पहले ही खारिज कर चुका है। उत्तरपूर्व दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद क्षेत्र में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने बुधवार को फ्लैग मार्च किया।न्यायालय ने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं का लिया संज्ञान: देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुये उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को यौन अपराधों के संदर्भ में अपराध न्याय व्यवस्था का आकलन करने के लिये इनका स्वत: संज्ञान लिया।न्यायाधिकरण ने मिस्त्री को टाटा संस प्रमुख बहाल किया: टाटा समूह से लड़ाई में साइरस मिस्त्री को बुधवार को बड़ी जीत मिली। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने मिस्त्री को टाटा संस का कार्यकारी चेयरमैन बहाल करने का आदेश दिया।प्रियंका ने कहा, ऐसी सरकार चुनें जो छात्रों की बात सुने पाकुड़: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विश्वविद्यालय परिसरों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए बुधवार को झारखंड के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ऐसी सरकार चुनें जो छात्रों की बात सुने।शाह को CAA के कारण लगी आग को बुझाना होगा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश को जलता हुआ छोड़ दिया है और उन्हें ही आग बुझाना होगा।संरा ने सीएए के खिलाफ भारत में हिंसा पर चिंता जाहिर की: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में हुई हिंसा और सुरक्षा कर्मियों के कथित तौर पर अत्यधिक बल का इस्तेमाल करने पर चिंता जाहिर करते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का सम्मान करने की अपील की।राजनाथ सिंह ने अमेरिकी नौसैन्य हवाई अड्डे का दौरा किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के वर्जीनिया में नॉरफॉक स्थित नौसैन्य हवाई अड्डे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वाणिज्यिक विमान प्रदर्शनी तथा बोईंग लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन भी देखा। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच जो ‘‘मजबूत रक्षा संबंध’’ हैं, वह निकट भविष्य में और मजबूत होंगे।रोहित और राहुल के शतक: सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट की रिकार्ड साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां पांच विकेट पर 387 रन बनाए।सेंसेक्स, निफ्टी नए उच्चस्तर पर: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों के बढ़त में रहने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए।