Top Evening News: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 28 मामले की पुष्टि, कोर्ट ने दी बैंकों को क्रिप्टोकरेंसी संबंधी सेवाएं देने की इजाजत

By भाषा | Updated: March 4, 2020 19:43 IST2020-03-04T19:43:53+5:302020-03-04T19:43:53+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 28 पुष्ट मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इससे पहले 12 देशों के यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी।

Top Evening News: 28 cases of corona virus infection confirmed in India so far, court allowed banks to provide cryptocurrency related services | Top Evening News: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 28 मामले की पुष्टि, कोर्ट ने दी बैंकों को क्रिप्टोकरेंसी संबंधी सेवाएं देने की इजाजत

होली मिलन कोरोना वायरस के मद्देनजर होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे PM मोदी

Highlightsभारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 28 पुष्ट मामले कंपनी कानून में 72 संशोधन लाये जाएंगे, मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव मंजूर किए

बुधवार को शाम छह बजे तक भाषा से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

दि38 स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 28 पुष्ट मामले : स्वास्थ्य मंत्री नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 28 पुष्ट मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इससे पहले 12 देशों के यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी।

दि74 मंत्रिमंडल कोरोना कोरोना वायरस: हालात से निपटने के लिए सरकार सक्रिय, प्रधानमंत्री कर रहे स्थिति की निगरानी : जावड़ेकर नयी दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए सरकार पूरी तत्परता से सक्रिय है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

अर्थ40 मंत्रिमंडल कंपनी कानून कंपनी कानून में 72 संशोधन लाये जाएंगे, मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव मंजूर किए नयी दिल्ली: सरकार ने देश में कारोबार में सुगमता बढ़ाने और कंपनियों की हल्की - फुल्की गलतियों में सजा के प्रावधानों को समाप्त करने या जर्माना हल्का करने के उद्देश्य से बुधवार को कंपनी कानून में संशोधन के प्रस्तावों को मंजूरी दी।

दि75 दिल्ली अदालत निर्भया निर्भया मामला: दोषियों की फांसी की नयी तारीख के लिए दिल्ली सरकार ने अदालत का रुख किया नयी दिल्ली: निर्भया मामले में चारों दोषियों की फांसी के लिये नयी तारीख मुकर्रर करने की मांग करते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार को शहर की एक अदालत का रुख किया।

संसद26 संपूर्णलीड स्थगित लोस रास संसद में दिल्ली हिंसा पर चर्चा को लेकर गतिरोध तीसरे दिन भी जारी : सरकार होली बाद चर्चा के पक्ष में नयी दिल्ली, संसद में बुधवार को लगातार तीसरे दिन दिल्ली हिंसा पर जल्द चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण गतिरोध बना रहा और लोकसभा को दो बार के स्थगन के बाद तथा राज्यसभा को बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में हंगामे के बीच ही सदन ने ‘प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास विधेयक’ को मंजूरी दी।

दि39 पुलिस प्रमुख लीड शाह हर चीज नियंत्रण में हैं : दिल्ली पुलिस प्रमुख नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस के प्रमुख एस एन श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली में हर चीज नियंत्रण में है जहां पिछले हफ्ते सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोग मारे गए थे।

खेल7 खेल कप महिला भारत संभावना इंग्लैंड को हराकर पहली बार महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत सिडनी: ग्रुप चरण में अजेय रहा भारत गुरुवार को यहां इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज करके पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा।

दि53 कोरोना वायरस केजरीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले 88 लोगों की जांच की जा रही है : केजरीवाल नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के मरीज के संपर्क में आने वाले 88 लोगों की जांच के सभी प्रयास जारी हैं।

दि51 अदालत लीड उन्नाव उन्नाव मामला : दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत मामले में सेंगर गैर इरादतन हत्या का दोषी करार नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया है।

वि25 अमेरिका तालिबान लीड हमला अफगान सेना के बचाव में अमेरिका ने तालिबान पर किया हवाई हमला काबुल: अमेरिका ने बुधवार को तालिबान के लड़ाकों पर हवाई हमला किया। दक्षिणी हेलमंद प्रांत में अफगान सेना पर हुए हमले पर अमेरिकी सेना ने पिछले 11 दिनों में पहली बार जवाबी कार्रवाई की है। एक अमेरिकी सैन्य प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

दि58 न्यायालय हिंसा नफरत भरे भाषणों को लेकर नेताओं पर प्राथमिकी की मांग करने वाली याचिका उच्च न्यायालय को सुपुर्द नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में हालिया हिंसा से पीड़ित 10 लोगों द्वारा दायर याचिकाओं पर दिल्ली उच्च न्यायालय को छह मार्च को सुनवाई करने का निर्देश दिया है।

दि77 रक्षा लीड सेना प्रमुख भारत ऐसी त्वरित प्रतिक्रिया पर ध्यान दे रहा है जो युद्ध में तब्दील न हो : सेना प्रमुख नयी दिल्ली: पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर अपनी रक्षा योजनाओं और पारंपरिक कौशल को धार देने के साथ ही भारत अब इन क्षेत्रों में ऐसी त्वरित प्रतिक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जो युद्ध में तब्दील न हो।

दिल्ली7 मोदी कोरोना वायरस होली मिलन कोरोना वायरस के मद्देनजर होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे मोदी नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के संबंध में विशेषज्ञों की सलाह को ध्यान में रखते हुए वह इस बार किसी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।

वि24 कोरोना वायरस ईरान मृतक ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 92 हुई तेहरान: ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से 92 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2922 मामले सामने आए हैं।

अर्थ37 मंत्रिमंडल-बैंक विलय बैंकों के विलय की प्रक्रिया जारी, एक अप्रैल से होगी प्रभावी: सीतारमण नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि विलय एक अप्रैल 2020 से प्रभाव में आ जायेगा।

प्रादे32 बहुमत कमलनाथ मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास पूर्ण बहुमत है : मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि पिछले कई दिन से वह माफिया के साथ मिलकर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य की कांग्रेस सरकार के पास पूर्ण बहुमत है।

खेल22 खेल चयनकर्ता सुनील जोशी बने राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष, हरविंदर भी पैनल में शामिल मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने बुधवार को राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जबकि पांच सदस्यीय इस समिति में पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह को भी शामिल किया।

अर्थ42 न्यायालय -लीड क्रिप्टोकरेंसी न्यायालय ने बैंकों को क्रिप्टोकरेंसी संबंधी सेवाएं देने की इजाजत दी, आरबीआई की रोक को हटाया नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक के 2018 के एक परिपत्र को रद्द करते हुए बैंकों और वित्तीय संस्थानों को क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित सेवाएं मुहैया करने की इजाजत दे दी। 

Web Title: Top Evening News: 28 cases of corona virus infection confirmed in India so far, court allowed banks to provide cryptocurrency related services

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे