Top Evening News: 24 घंटे में कोरोना के 1553 नए मामले आए सामने, माल्या के प्रत्यर्पण मामले में भारत को बड़ी सफलता, पढ़े बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: April 20, 2020 19:09 IST2020-04-20T19:05:21+5:302020-04-20T19:09:50+5:30

Top Evening News: पढ़े आज यानि 20 अप्रैल शाम 6 बजे तक की सभी बड़ी खबरे एक जगह...

Top Evening News: 1553 new coronavirus cases in last 24 hours, Vijay Mallya loses High Court appeal in UK | Top Evening News: 24 घंटे में कोरोना के 1553 नए मामले आए सामने, माल्या के प्रत्यर्पण मामले में भारत को बड़ी सफलता, पढ़े बड़ी खबरें

20 अप्रैल शाम 6 बजे तक की बड़ी खबरें।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में देश में 1553 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में भारत को बड़ी सफलता मिली। भाषा की अलग अलग फाइलों से सोमवार शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार है :-

कोरोना से 24 घंटे में 36 मौत और संक्रमण के 1553 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1553 नये मामले सामने आए, जबकि संक्रमण के कारण एक दिन में 36 लोगों की मौत हो गए।

ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने माल्या की अपील खारिज की

भारत को शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में सोमवार को बड़ी सफलतता मिली। माल्या भारत प्रत्यर्पित किए जाने के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में दायर मामला हार गए हैं।

कुछ लोग जानबूझकर धर्मनिरपेक्षता-साम्प्रदायिकता की बातें उठा रहे: जावडेकर

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के दौरान कुछ लोग जानबूझकर धर्मनिरपेक्षता-साम्प्रदायिकता की बातें उठा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी लोगों को ‘हम सब एक हैं और एकजुट भारत’की भावना’ के साथ सहयोग करना चाहिए।

पिता के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण फैले होने और लॉकडाउन के विषय पर बैठकों के कारण अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे।

कोविड -19 के नियंत्रण में आने के बाद ही उड़ानों पर से प्रतिबंध हटेगा

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से प्रतिबंध सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करने के बाद ही हटाया जाएगा कि कोविड-19 अब पूरी तरह नियंत्रण में है और इससे हमारे देश और लोगों को कोई खतरा नहीं है।

कोरोना: इंदौर, मुंबई, पुणे, जयपुर, कोलकाता में हालात ‘‘विशेष रूप से गंभीर’’

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 संबंधी हालात मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य स्थानों में ‘‘विशेष रूप से गंभीर’’ हैं और लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन से कोरोना वायरस फैलने का खतरा है।

उद्धव ने शाह से किया अनुरोध, भीड़ हत्या को सांप्रदायिक रंग देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया कि वे उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो पालघर जिले में भीड़ द्वारा तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं।

अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों में 29 सुरक्षाकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान में विभिन्न सुरक्षा चौकियों पर तालिबान के हमलों में सुरक्षा बलों के 29 सदस्यों की मौत हो गयी।

विशेषज्ञों का एक दल चीन भेजना चाहता है: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में पता लगाने के लिए अमेरिका विशेषज्ञों का एक दल चीन भेजना चाहता है।

कोविड-19 टीका बनाने के लिए 3 कंपनियों को धन देने को डीबीटी की मंजूरी

जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने तीन कंपनियों को चुना है, जिन्हें कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा उसे जांच और इलाज के तरीके निकालने के 13 अन्य प्रस्ताव भी मिले हैं।

भारत के नए एफडीआई नियम डब्ल्यूटीओ के मुक्त व्यापार सिद्धांत का उल्लंघन: चीन

भारत की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में कुछ खास देशों के लिये किये गये बदलाव विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के भेदभाव रहित व्यवहार के सिद्धांत का उल्लंघन है और यह मुक्त व्यापार के सामान्य रुझान के खिलाफ है।

जापान के विषाणु विशेषज्ञ को डर, 2021 में भी ओलंपिक होने की संभावना कम

कोरोना वायरस के खिलाफ जापान की प्रतिक्रिया की आलोचना करने वाले देश के एक शीर्ष विशेषज्ञ ने सोमवार को चेताया कि उन्हें डर है कि स्थगित हुए ओलंपिक 2021 में भी आयोजित नहीं हो पाएंगे।

Web Title: Top Evening News: 1553 new coronavirus cases in last 24 hours, Vijay Mallya loses High Court appeal in UK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे