Palghar Mob Lynching: CID को सौंपी गई पालघर मॉब लिंचिंग की जांच, सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- पूरी घटना में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं

By सुमित राय | Published: April 20, 2020 04:03 PM2020-04-20T16:03:23+5:302020-04-20T16:04:53+5:30

Palghar Mob Lynching: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि पालघर की पूरी घटना में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं है। मामले की जांच के लिए ADG CID क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को नियुक्त किया गया है।

Palghar Mob Lynching: Appointed ADG CID Crime Atulchandra Kulkarni to investigate, no communal in whole incident, says CM Uddhav Thackeray | Palghar Mob Lynching: CID को सौंपी गई पालघर मॉब लिंचिंग की जांच, सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- पूरी घटना में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पालघर घटना में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में भीड़ ने दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।उद्धव ठाकरे ने बताया कि मामले की जांच के लिए एडीजी सीआइडी क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को नियुक्त किया गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि पालघर की पूरी घटना में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं है। मामले की जांच के लिए ADG CID क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को नियुक्त किया गया है।
Palghar Mob Lynching: CID को सौंपी गई पालघरमॉब लिंचिंग की जांच, सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- पूरी घटना में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं

पालघर मॉब लिंचिंग मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया है कि इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए एडीजी सीआइडी क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस पूरी घटना में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पालघर घटना पर कहा, "हमने 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है और मामले की जांच के लिए ADG CID क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को नियुक्त किया है। इस मामले में 100 से अधिक व्यक्तियों और 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं है। मैंने आज सुबह अमित शाह जी से बात की है।"

क्या है पालघर का पूरा मामला

महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में भीड़ ने दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। भीड़ के हत्थे चढ़े साधु मुंबई के जोगेश्सवरी पूर्व स्थित हनुमान मंदिर के हैं। बताया जा रहा है कि ये साधु मुंबई से सूरत अपने गुरू के अंतिम संस्कार में जा रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते पुलिस ने इन्हें हाइवे पर जाने से रोक दिया। इसके बाद साधु अपनी इको कार के साथ ग्रामीण इलाके की तरफ मुड़ गए, जहां मॉब लिंचिंग के शिकार हो गए।

Web Title: Palghar Mob Lynching: Appointed ADG CID Crime Atulchandra Kulkarni to investigate, no communal in whole incident, says CM Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे