अयोध्या विवाद पर SC में बहस जारी, उन्नाव गैंगरेप मामले में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर का होगा नार्को टेस्ट, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

By भाषा | Published: August 13, 2019 03:26 PM2019-08-13T15:26:07+5:302019-08-13T15:26:07+5:30

top Afternoon to watch 13th August updates national international sports politics and business jammu kashmir remove article 370 | अयोध्या विवाद पर SC में बहस जारी, उन्नाव गैंगरेप मामले में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर का होगा नार्को टेस्ट, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

अयोध्या विवाद पर SC में बहस जारी, उन्नाव गैंगरेप मामले में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर का होगा नार्को टेस्ट, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

मंगलवार (13 अगस्त) को दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-
- उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को आदेश दिया कि असम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची से बाहर रह गए लोगों के नाम 31 अगस्त को केवल ऑनलाइन प्रकाशित किए जाएं।
- अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर पांचवें दिन की सुनवाई के दौरान मंगलवार को इस मुद्दे पर बहस शुरू हुयी कि क्या इस विवादित स्थल पर पहले कोई मंदिर था।
- उच्चतम न्यायालय ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज 20 मामलों की स्थिति के बारे में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश देने की मांग को मंगलवार को खारिज कर दिया।
- घर आकर मिलने का वादा निभाने के लिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को, हाल में सामूहिक हत्याकांड के गवाह बने सोनभद्र पहुंचीं।
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजस्थान से राज्यसभा के उपचुनाव के लिए मंगलवार को यहां नामांकन पत्र दाखिल किया। 
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्पष्ट कर चुके हैं कि कश्मीर पर मध्यस्थता का प्रस्ताव अब विचाराधीन नहीं है। एक शीर्ष भारतीय राजनयिक ने सोमवार को यह बात कही।
- संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों का कहना है कि वे 17 देशों में उत्तर कोरिया के कम से कम 35 साइबर हमलों के मामलों की जांच कर रहे हैं।

खेल की बड़ी खबरें 

- सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लगातार चार मैचों में विफल रहने के बाद बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे जबकि भारत बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में एक और श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा।
- भारत की बहिष्कार की धमकी के बावजूद राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) के प्रमुख लुई मार्टिन ने कहा कि निशानेबाजी 2022 बर्मिंघम खेलों का हिस्सा नहीं होगी।

कारोबार की बड़ी खबरें 

- शुरुआती कारोबार में मंगलवार को सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर खुला। इसकी वजह कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर गिरना है।
- रिलायंस जियो ने 2020 के मध्य से नयी फिल्मों के आने के दिन ही अपने जियो फाइबर नेटवर्क पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि इससे सिनेमाघर बाजार में उथल-पुथल हो सकती है। हालांकि देश में मल्टीप्लेक्स परिचालन करने वाली पीवीआर और आईनॉक्स जैसी कंपनियों ने आने वाले वर्षों में भी सिनेमाघर कारोबार की वृद्धि में विश्वास जताया है।

Web Title: top Afternoon to watch 13th August updates national international sports politics and business jammu kashmir remove article 370

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे