शनिवार को दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं :
-दिल्ली नागरिकता हालात दिल्ली के इलाकों में भारी सुरक्षा बल के बीच सामान्य हो रहे हैं हालात नयी दिल्ली, दिल्ली में नये नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा से प्रभावित हुए इलाकों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी और बताया कि पुरानी दिल्ली और सीमापुरी में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है।
-नागरिकता उप्र लीड हिंसा उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शनों में 11 की मौत लखनऊ, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी है जिनमें आठ साल का बच्चा भी शामिल है।
-लीड नागरिकता बंगाल, असम,मेघालय में शांति, बिहार में बंद के कारण रेल-सड़क सेवाएं प्रभावित कोलकाता/गुवाहाटी/पटना/शिलॉन्ग, संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बिहार में शनिवार को आहूत बंद के मद्देनजर कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई और सड़कें जाम की गई, जबकि पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में स्थिति शांतिपूर्ण रही।
-महा नागरिकता पवार गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाने की चाल है सीएए, एनआरसी : पवार पुणे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने राजग सरकार पर शनिवार को हमला बोला। उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) देश को त्रस्त कर रहे गंभीर मुद्दों से “ध्यान हटाने की चाल” है।
-दिल्ली नागरिकता लीड गिरफ्तार दिल्ली में दरियागंज हिंसा के संबंध में 15 लोग गिरफ्तार नयी दिल्ली, पुरानी दिल्ली के दरियागंज में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ एक प्रदर्शन के दौरान हिंसा के संबंध में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
-नागरिकता आजाद लीड हिरासत भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस हिरासत में लिया गया नयी दिल्ली, भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद को शनिवार तड़के जामा मस्जिद के बाहर से हिरासत में लिया गया।
-नागरिकता उप्र लीड डीजीपी हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: उप्र डीजीपी लखनऊ, 21 दिसंबर :भाषा: संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने शनिवार को कहा कि हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
-भारत चीन सीमा डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग के बीच सीमा मुद्दे पर वार्ता नयी दिल्ली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने विशेष प्रतिनिधि वार्ता फ्रेमवर्क के तहत दशकों पुराने चीन-भारत सीमा मुद्दे पर शनिवार को बातचीत की।
-खेल भारत संभावना आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत की नजरें श्रृंखला जीतने पर कटक, 21 दिसंबर (भाषा) आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में उतरेगी तो उसका इरादा वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने का होगा।
-एसबीआई बैंकिंग क्षेत्र मार्च तक एनपीए को लेकर अच्छी हो जाएगी अधिकांश बैंकों की स्थिति: एसबीआई चेयरमैन नयी दिल्ली, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शनिवार को कहा कि गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) के मामले में अधिकतर बैंक मार्च तक अच्छी स्थिति में होंगे और बैंकिंग प्रणाली में ऋण वितरण के लिये नकदी की कोई कमी नहीं है।