Top Afternoon News: जामिया हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल से किया इनकार, Pak कोर्ट ने मुशर्रफ को सुनाई फांसी की सजा

By भाषा | Updated: December 17, 2019 14:28 IST2019-12-17T14:28:04+5:302019-12-17T14:28:04+5:30

उच्चतम न्यायालय ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस के कथित अत्याचार संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को कहा कि राहत के लिये पहले उच्च न्यायालय जाना चाहिए।

Top Afternoon News: Supreme Court refuses to interfere in Jamia violence, Pak court sentenced to death by Musharraf | Top Afternoon News: जामिया हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल से किया इनकार, Pak कोर्ट ने मुशर्रफ को सुनाई फांसी की सजा

जामिया हिंसा मामले में 10 गिरफ्तार, कोई छात्र शामिल नहीं

Highlightsसीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर के लिए उम्र कैद की सजा की मांग कीनागरिकता कानून के विरोध में जामिया विश्वविद्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन

मंगलवार को दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं :

- न्यायालय नागरिकता प्रदर्शन सीएए प्रदर्शन : न्यायालय ने कहा पहले उच्च न्यायालय जाना चाहिए नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस के कथित अत्याचार संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को कहा कि राहत के लिये पहले उच्च न्यायालय जाना चाहिए। न्यायालय ने यह भी पूछा कि दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान बसों को कैसे जलाया गया।

- दिल्ली अदालत उन्नाव उन्नाव दुष्कर्म मामला: सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर के लिए उम्र कैद की सजा की मांग की नयी दिल्ली : उन्नाव बलात्कार मामले में दोषी करार दिए गए कुलदीप सिंह सेंगर के लिए सीबीआई ने उम्रकैद की सजा की मांग की है। यह मामला 2017 का है।

-जामिया प्रदर्शन संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में जामिया विश्वविद्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन नयी दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के खिलाफ मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी रखते हुए छात्र और स्थानीय नागरिकों समेत कई प्रदर्शनकारी हाथों में तिरंगे और प्लेकार्ड लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर एकत्रित हुए।

-दिल्ली नागरिकता गिरफ्तारी जामिया हिंसा मामले में 10 गिरफ्तार, कोई छात्र शामिल नहीं नयी दिल्ली : शहर के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास हुई हिंसा में कथित तौर पर शामिल आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

- पाक मुशर्रफ सजा देशद्रोह के मामले में मुशर्रफ को मौत की सजा इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को यहां की एक विशेष अदालत ने देशद्रोह के मामले में मंगलवार को मौत की सजा सुनाई। मीडिया में आ रही खबरों में यह जानकारी दी गई।

-अदालत लीड केजरीवाल अदालत ने मानहानि मामले में जारी समन रद्द करने की केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दर्ज करवाए गए मानहानि के मामले में जारी समन रद्द करने की मांग करने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिका पर मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

-ऑस्ट्रेलिया भारत परामर्श ऑस्ट्रेलिया ने नागरिकों से भारत की यात्रा के दौरान “अत्यंत सावधानी’ बरतने को कहा मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने मंगलवार को अपने नागरिकों से कहा कि वे भारत की यात्रा के दौरान, “अत्यंत सावधानी” बरतें, जहां संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

-शेयर रिकॉर्ड सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछलकर नए रिकॉर्ड स्तर पर मुंबई : मजबूत वैश्विक रुख के बीच आईटी, धातु और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 324 अंक उछलकर 41,262.88 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

-खेल भारत संभावना श्रृंखला में वापसी के लिये गेंदबाजी संयोजन दुरूस्त करना होगा टीम इंडिया को विशाखापत्तनम : वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करके श्रृंखला में वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय टीम को बुधवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अपने गेंदबाजी संयोजन में सुधार करना होगा ।

Web Title: Top Afternoon News: Supreme Court refuses to interfere in Jamia violence, Pak court sentenced to death by Musharraf

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे