Top Afternoon News: जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने संभाला 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार, केरल CM ने विधानसभा में पेश किया CAA विरोधी प्रस्ताव
By भाषा | Updated: December 31, 2019 15:39 IST2019-12-31T15:39:39+5:302019-12-31T15:39:39+5:30
जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को 28वें थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला। वह 13 लाख सैनिकों वाले बल का नेतृत्व करेंगे।

आगामी कुछ हफ्तों में जारी होगा एअर इंडिया के लिए रुचि पत्र
मंगलवार को दोपहर दो बजे तक भाषा से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-
-रक्षा लीड सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने भारत के 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला नयी दिल्ली : जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को 28वें थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला। वह 13 लाख सैनिकों वाले बल का नेतृत्व करेंगे।
-रक्षा लीड बिपिन रावत नये सेना प्रमुख के नेतृत्व में सेना के नयी ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद : जनरल बिपिन रावत नयी दिल्ली : निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने उनके कार्यकाल के अंतिम तीन वर्ष में उनको पूरा सहयोग देने के लिए सेना के सभी कर्मियों और उनके परिवारों का मंगलवार को आभार व्यक्त किया।
-केरल नागरिकता प्रस्ताव केरल के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में सीएए विरोधी प्रस्ताव पेश किया तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने विवादित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को रद्द करने की मांग करते हुए राज्य विधानसभा में मंगलवार को एक प्रस्ताव पेश किया।
-उप्र सत्र विधेयक उप्र: विशेष सत्र में पारित हुआ अजा/अजजा कोटे की अवधि बढ़ाने का विधेयक लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा ने मंगलवार को अपने विशेष सत्र के दौरान लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण की अवधि को 10 साल के लिए और बढ़ाने का प्रावधान करने वाले एक विधेयक को मंजूरी दे दी।
-सोमालिया हमला अल शबाब आतंकवादियों ने ली मोगादिशु बम हमले की जिम्मेदारी मोगादिशु : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हाल ही में हुए भीषण काम बम हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन अल शबाब ने ली है। इस हमले मे 81 लोग मारे गए थे।
-पाक फेसबुक रेडियो पाकिस्तान ने फेसबुक पर लगाया अपनी खबरों का सीधा प्रसारण प्रतिबंधित करने का आरोप इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सरकारी प्रसारक ने दावा किया है कि फेसबुक ने कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के बारे में उसकी खबरों के बुलेटिन के सीधे प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया।
-एअर इंडिया विनिवेश आगामी कुछ हफ्तों में जारी होगा एअर इंडिया के लिए रुचि पत्र: हरदीप पुरी नयी दिल्ली : नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि उनका मंत्रालय आने वाले कुछ हफ्तों में एअर इंडिया के लिए रुचि पत्र जारी करने की कोशिश करेगा।
-ईडी संपत्ति कुर्क बैंक धोखाधड़ी : मीडिया समूह की 127 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) मामले में एक मीडिया समूह की 127 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।
-खेल भारत अंडर-19 भारत अंडर-19 टीम तीसरे युवा वनडे में दक्षिण अफ्रीका से हारी ईस्ट लंदन : कप्तान प्रियम गर्ग के अर्धशतक के बावजूद भारत अंडर-19 टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम युवा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
खेल1 : खेल टेनिस शारापोवा ब्रिस्बेन में वापसी करेगी शारापोवा पेरिस : विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा 2020 के अपने अभियान की शुरुआत ब्रिस्बेन में करेंगी जिसके लिये आयोजकों ने उन्हें वाइल्ड कार्ड दिया है।