Top Afternoon News: यूपी पोस्टर मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, भारत में अब तक 73 लोग Coronavirus से संक्रमित, पढ़ें बड़ी खबरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2020 15:48 IST2020-03-12T15:48:17+5:302020-03-12T15:48:17+5:30

भारत में कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तेरह नये मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से सामने आया है।

Top Afternoon News: Coronavirus in india updates, SC verdict on UP poster case, supreme court, delhi violence read big news | Top Afternoon News: यूपी पोस्टर मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, भारत में अब तक 73 लोग Coronavirus से संक्रमित, पढ़ें बड़ी खबरें

दोपहर की बड़ी खबरें

Highlightsउच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस खतरे के मद्दनेजर आईपीएल-2020 स्थगित करने की मांग करने वाली एक याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया। उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पिछले महीने हुए संघर्ष में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नई दिल्ली: आज (12 मार्च) की दोपहर तक की बड़ी खबरों की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पिछले महीने हुए संघर्ष में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हेड कांस्टेबल रतन लाल की 24 फरवरी को गोकलपुरी में संघर्ष के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस का फैलना गंभीर चिंता का विषय है तथा हम जिम्मेदारीपूर्वक इस पर प्रतिक्रिया दे रहे है।...

पोस्टर मामले में शीर्ष अदालत का उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक से इंकार, बड़ी पीठ करेगी सुनवाई

उच्चतम न्यायालय ने लखनऊ में सीएए-विरोधी प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ के आरोपियों के पोस्टर लगाने की उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई का समर्थन करने के लिये फिलहाल कोई कानून नहीं होने की बात करते हुए बृहस्पतिवार को इस मामले में उच्च न्यायालय के नौ मार्च के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया और रजिस्ट्री को मामले के रिकॉर्ड प्रधान न्यायाधीश के सामने रखने के लिये कहा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को पोस्टर हटाने का आदेश दिया था।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। तेरह नये मामलों में से नौ मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख और उत्तर प्रदेश से सामने आया है। वहीं एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित पाया गया है। मंत्रालय ने राज्यवार आंकड़े बताते हुए कहा कि दिल्ली में बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस के छह मामले सामने आ चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में 11 और लद्दाख में तीन मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। केरल में अब तक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें वे तीन लोग भी शामिल हैं जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

कोरोना वायरस का फैलना चिंता का विषय, सरकार नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस का फैलना गंभीर चिंता का विषय है तथा हम जिम्मेदारीपूर्वक इस पर प्रतिक्रिया दे रहे है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार ईरान, इटली समेत दुनिया के किसी भी भाग में रहने वाले अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। लोकसभा में कोरोना वायरस के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिये गये बयान में जयशंकर ने कहा कि इटली में फंसे भारतीयों की मदद के लिये चिकित्सा दल भेजा गया है और जो जांच में नकारात्मक पाये जायेंगे, उन्हें यात्रा की अनुमति होगी। वहां नोडल आफिस स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईरान में 6000 भारतीय फंसे हैं जिनमें महाराष्ट्र के 1100 तीर्थयात्री और जम्मू कश्मीर के 300 छात्र शामिल हैं।

दिल्ली दंगों में हेड कांस्टेबल की मौत : सात लोगों को किया गया गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पिछले महीने हुए संघर्ष में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हेड कांस्टेबल रतन लाल की 24 फरवरी को गोकलपुरी में संघर्ष के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, “ रतन लाल मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह बात सामने आई कि जहां घटना हुई थी उस स्थान पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। उस दिन पुलिस पर हमला करने के लिए साजिश रची गई थी।”

थरूर ने मानहानि मामले में तलब करने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ‘शिवलिंग पर बैठे बिच्छु’ टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दायर मानहानि मामले में उन्हें तलब करने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। दरअसल थरूर ने अक्टूबर 2018 में कहा था कि आरएसएस के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से की थी।

अन्य बड़ी खबरें 

- उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस खतरे के मद्दनेजर आईपीएल-2020 स्थगित करने की मांग करने वाली एक याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया।
- मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधानसभा से त्यागपत्र देने के बाद प्रदेश भाजपा ने 16 मार्च को सरकार का शक्ति परीक्षण कराने की मांग की है। विधानसभा का सत्र 16 मार्च से ही शुरू हो रहा है।
- निवेशकों के नौ लाख करोड़ रुपये डूबे मुंबई, प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को दोपहर के कारोबार के दौरान 2,700 अंकों से ज्यादा की गिरावट हुई और इस दौरान निफ्टी सूचकांक 9,700 के स्तर से नीचे आ गया। इसके चलते इक्विटी बाजार में निवेशकों के नौ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए।
- राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने गुरुवार को व्यापार संगठन कैट की उस याचिका को खारिज किया, जिसमें उसने वालमार्ट द्वारा 16 अरब डॉलर में फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण के लिए सीसीआई की मंजूरी को चुनौती दी थी।
- घातक कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होगा। बीसीसीआई सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी जिससे टूर्नामेंट के भविष्य पर संशय के बादल छा गए हैं।
- भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा जब वह जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ शिकस्त के साथ आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के महिला एकल के पहले दौर से बाहर हो गईं। 

Web Title: Top Afternoon News: Coronavirus in india updates, SC verdict on UP poster case, supreme court, delhi violence read big news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे