Top News: देश में पहली बार कोरोना के 50 हजार ज्यादा मामले आए सामने, दिल्ली में डीजल 8.36 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता

By भाषा | Updated: July 30, 2020 15:11 IST2020-07-30T15:11:28+5:302020-07-30T15:11:28+5:30

30 जुलाई यानि गुरुवार दोपहर 2 बजे तक की बड़ी खबरें इस प्रकार है, जिसे आप एक जगह पर पढ़ सकते हैं।

Top Afternoon News: Coronavirus cases in India increase 52123 in a day, Diesel to get cheaper in Delhi by over Rs. 8 per litre | Top News: देश में पहली बार कोरोना के 50 हजार ज्यादा मामले आए सामने, दिल्ली में डीजल 8.36 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता

30 जुलाई यानि गुरुवार दोपहर 2 बजे तक की बड़ी खबरें इस प्रकार है।

नई दिल्ली। भारत में गुरुवार को पहली बार कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 15.83 लाख के पार पहुंच गई। वहीं दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट कम कर दिया है, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में डीजल 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से गुरुवार दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

देश में एक दिन में रिकॉर्ड 52,123 नए मामले, स्वस्थ होने वालों की संख्या 10 लाख के पार

भारत में एक दिन में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए जिसके बाद गुरुवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15,83,792 हो गई। वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 10 लाख के पार हो गई।

मोदी और जगन्नाथ ने मॉरिशस के उच्चतम न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ ने गुरुवार को संयुक्त रूप से मॉरिशस के उच्चतम न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि भारत के विकास सहयोग में कोई शर्त नहीं होती और यह आपसी सम्मान पर आधारित होता है।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों के साथ सोनिया की बैठक, राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये बैठक की, जिसमें वर्तमान राजनीतिक हालात और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

विकास दुबे के करीबी सहयोगी गोपाल सैनी ने अदालत में किया आत्मसमर्पण

कुख्यात बदमाश विकास दुबे के करीबी सहयोगी गोपाल सैनी ने कानपुर देहात जिले की विशेष अदालत के समक्ष बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया।

इम्फाल: कांग्रेस के छह और एनपीपी का एक पार्षद भाजपा में शामिल

इम्फाल नगर निगम में कांग्रेस के छह और नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) का एक पार्षद भाजपा में शामिल हो गया।

राज्यसभा की दो सीटों के लिये 24 अगस्त को उपचुनाव

राज्यसभा की दो सीटों पर 24 अगस्त को उपचुनाव होगा। इसमें उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट शामिल है। चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार, 3 विधायकों को कैबिनेट में जगह

हिमाचल प्रदेश में 2017 में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार कर तीन नए मंत्रियों को शामिल किया गया।

दिल्ली में डीजल 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता, केजरीवाल सरकार ने वैट घटाया

दिल्ली सरकार ने डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर को 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत करने का फैसला किया है। इससे राजधानी में डीजल कीमतों में 8.36 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया गया।

बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा का निधन

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा का बुधवार देर रात शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।

नौवीं शताब्दी की भगवान शिव की प्रतिमा को ब्रिटेन से भारत लाया जाएगा

राजस्थान के एक मंदिर से चोरी हुई और तस्करी से ब्रिटेन पहुंची भगवान शिव की नौवीं शताब्दी की एक दुर्लभ पाषाण प्रतिमा को बृहस्पतिवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सौंप दिया जाएगा।

खेल पुरस्कारों में विलंब की संभावना, राष्ट्रपति भवन के निर्देशों का इंतजार

खेल मंत्रालय के अधिकारी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में एक या दो महीने का विलंब होने की संभावना है लेकिन अंतिम फैसला राष्ट्रपति भवन से दिशानिर्देश मिलने के बाद ही किया जाएगा।

इवानचुक से भी हारे आनंद, आठ हार के साथ टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन

भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को 150000 डॉलर इनामी लीजेंड्स आफ चेस आनलाइन टूर्नामेंट के अंतिम दौर में बुधवार को युक्रेन के वैसिल इवानचुक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जो प्रतियोगिता में उनकी आठवीं हार है।

Web Title: Top Afternoon News: Coronavirus cases in India increase 52123 in a day, Diesel to get cheaper in Delhi by over Rs. 8 per litre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे